Placeholder canvas

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, इन 3 खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में वापसी

ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद अब भारतीय टीम का मुकाबला टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम से होगा, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है, साउथ अफ्रीका टीम भी इस सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ और तीन मैचों वनडे सीरीज़ शामिल है.

अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज़ के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का कप्तान एक बार रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को नियुक्त किया गया है.

28 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

अफ्रीका के खिलाफ खेली जानी वाली इस टी20 सीरीज़ की शुरुआत 28 सितंबप बुधवार से होगी. सीरीज़ का आखिरी टी20 मैच 4 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ में कुल तीन मैच खेले जाएंगे. तीनों मैच क्रमशः तिरुवनंतपुरम, गुवाहटी और तीसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में खेला जाएगा.

मोहम्मद शमी का खेलना संदिग्ध

भारतीय टीम में इस सीरीज़ के लिए कुछ नई भर्तियां दिखाई दी हैं. टीम में स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. जबकि, शमी को टी20 फॉर्मेट से दूर ही रखा जाता है.

इसके अवाला टी20 के माहिर गेंदबाज़ हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. दोनों ही खिलाड़ी अपनी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. वहीं एशिया कप में बतौर स्टैंडबॉय शामिल होने दीपक चाहर को भी इस टीम में शामिल किया गया है.

ALSO READ:IND vs AUS: तीसरे टी20 के दौरान सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा, लाइव मैच में दिनेश कार्तिक को लगाई फटकार, देखें वीडियो

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर

ALSO READ: “हमने उसे चेतावनी दी थी” दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, चार्ली डीन को लेकर कही ये बात

भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गये हैं, हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में जगह दी गई है.