Placeholder canvas

IND vs SA: “निकालो इसे टीम से बाहर” भारत के सीरीज जीतने के बाद भी शिखर धवन पर बुरी तरह से भड़के फैंस, साउथ अफ्रीका का भी बना मजाक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले से पहले खेले गये पहले 2 मुकाबले में पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को लखनऊ में 9 रनों से हराया था, तो वहीं दूसरे मैच में ईशान किशन के 93 और श्रेयस अय्यर के 113 रनों की बदौलत भारत ने रांची में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था.

जीत के बाद भी शिखर धवन पर भड़के फैंस

तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गे गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज, शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर के 2-2 एवं कुलदीप यादव के 4 विकेट की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 99 रनों पर आल आउट कर दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 34 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए वहीं मलान 15 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान शिखर धवन का आज भी बल्ला खामोस रहा और कप्तान अपने शहर दिल्ली में भी 8 रन बनाकर चलते बने. शिखर धवन का बल्ला इस पुरे सीरीज में खामोस ही रहा है. ऐसे में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर कप्तान पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है.

भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान आज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का रहा, शिखर धवन के 8 और ईशान किशन के 10 रनों पर आउट हो जाने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया. शुभमन गिल सिर्फ 1 रन से अपना अर्द्धशतक बनाने से चुक गये वहीं श्रेयस अय्यर नाबाद 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

ALSO READ: IND vs SA: “क्यों अपने पर्सनल खुन्नस की वजह से उसका करियर बर्बाद कर रहे हो उसे विश्व कप में जगह मिलना चाहिए” भारत की जीत के बाद बीसीसीआई पर भड़के फैंस

भारत की जीत के बाद भी देखें कैसे भारतीय फैंस कप्तान शिखर धवन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं:

https://twitter.com/Sourav058/status/1579789861120532485?s=20&t=52oNH5N9LS9Lq9XiIa64tQ

https://twitter.com/are_yrr_riya/status/1579814107553075200?s=20&t=52oNH5N9LS9Lq9XiIa64tQ

ALSO READ: IND vs SA: गब्बर के चाल में फंसी साउथ अफ्रीका, शिखर धवन के इस रणनीति की वजह से भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा 2-1 से जीता सीरीज