Placeholder canvas

IND vs AUS: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, 4 बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों टीमें, देखें प्लेइंग इलेवन

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमें कुछ बदलाव देखने को मिले। इस मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम में हुए 2 बदलाव

इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। जहां टीम में ओपनर के एल राहुल की जगह शुभमन गिल को खेलना का मौका मिला है। शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछली चार अंतरराष्ट्रीय पारियों में 3 शतक लगाए। यही कारण है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है और उनकी जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।

जबकि इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही टीम में कैमरून ग्रीन और मिचले स्टार्क की टीम में वापसी हुई है। जो शुरुआती दो टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। इस मैच में टीम के ओपनर डेविड वार्नर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

सीरीज के लिहाज महत्वपूर्ण मैच

यह मैच सीरीज के लिहाज से महत्वपूर्ण मैच है। यदि भारतीय टीम यह मैच जीत लेती है तो भारत इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। वही यदि आस्ट्रेलिया को इस सीरीज में बरकरार रहना है तो तो इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा।

ALSO READ: “सारी नाइट बेशर्मी की हाइट…” पर पत्नी के संग जमकर थिरके Shardul Thakur, कप्तान रोहित शर्मा ने भी पत्नी रितिका के साथ मचाया धमाल

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर आश्विन, मोहम्मद सिराज और  उमेश यादव

आस्ट्रेलिया टीम – उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मानस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ(कप्तान), कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पीटर हैड्सकाॅम्ब, टाॅड मोरफी, नाथन लियोन, कुलगमैन और मिचेल स्टार्क

ALSO READ: PSL 2023: ‘अब तुम और विराट कोहली….’ पाकिस्तानी गेंदबाज हरिस रउफ ने अपने ही कप्तान बाबर आजम को किंग कोहली के नाम से दी चुनौती