RICKY PONTING

इस साल अक्टूबर के महीने से एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप शुरू होने जा रहा है. विश्व कप में भारत के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप कौन खेलेगा, यह एक बड़ा सवाल है. आप से बता दें कि भारत के प्रमुख विकेटकीपर ऋषभ पंत इस समय चोटिल हैं, जिसके वजह से वह शायद ही विश्व कप खेलेंगे. ऐसे में उनका जगह कौन लेगा, इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा बयान दिया है.

रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और वर्तमान दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड में कहा,

‘देखिए, मुझे लगता है कि वे उसके साथ बने रहेंगे. मुझे लगता है कि विश्व कप टीम में केएल निश्चित रूप से होगा. मुझे लगता है कि ईशान किशन को निश्चित रूप से एक और बाएं हाथ का बल्लेबाजी विकल्प के लिए होना चाहिए, क्योंकि यदि आप वापस देखते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन एगर और दाएं हाथ से स्पिन होने वाली गेंदों की वजह से अक्षर और जडेजा को सूर्या से आगे प्रमोट किया था.’

ऋषभ और इशान पर बोले पोंटिंग

पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा,

‘ऋषभ के अब नहीं होने के कारण वे शायद मध्य क्रम में एक विशेषज्ञ बाएं हाथ के बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहते हैं, जो मुझे लगता है कि ईशान किशन को किसी भूमिका में होना चाहिए, चाहे वह नंबर 4 या नंबर 5 पर हो. सिर्फ उन टीमों को नकारने के लिए जिनके पास बाएं हाथ की ऑफ स्पिन है, क्योंकि जब आप दुनिया भर के स्पिनरों को देखते हैं, तो वनडे और टी20 में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर बहुत कम हैं.’

दो विकेटकीपर बल्लेबाज होने जरूरी

पोंटिंग ने अंत में कहा,

‘आपको अपने मध्य क्रम के माध्यम से बाएं हाथ के बल्लेबाजों की आवश्यकता है. अधिकांश पक्षों में बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन और दाएं हाथ के लेग स्पिन होंगे और यदि आपके पास मध्य क्रम के माध्यम से केवल दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, तो यह उन लोगों के लिए बहुत कठिन है. इसलिए मुझे लगता है कि वे उस विश्व कप में दो विकेटकीपरों के साथ अपनी टीम में जाएंगे और जहां तक उनकी बल्लेबाजी की बात है तो वे निर्णय लेंगे.’

ALSO READ: RCB ने किया रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस अनजान बॉलर को किया टीम में शामिल, टी20 में जसप्रीत बुमराह से भी है बेहतर