Placeholder canvas

0-2 से सीरीज हारने के बाद भारत को लगा दोहरा झटका, कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ बांग्लादेश दौरे से बाहर!

बांग्लादेश दौरे से अभी तक भारत को कुछ भी फायदा नही हुआ है. पहले तो दो लगातार एकदिवसीय मैचों में हार उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का चोटिल होकर एकदिवसीय सीरीज से बाहर होना और अब ख़बर आ रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी आने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

मोहम्मद शमी नहीं पूरी तरह फिट, बीसीसीआई नही लेगी कोई रिस्क

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नही हैं. बहुत संभव है कि आने वाले टेस्ट सीरीज से वह बाहर हो जाएं. इस समय मोहम्मद शमी बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना उपचार करा रहे हैं. मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का इस्तेमाल करते हुए रिहैब का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था कि,

‘चोट, सामान्य तौर पर आपको हर पल एप्रिशिएट करना सिखाती है. मुझे करियर में कई चोटें मिली हैं. यह आपको एक दृष्टिकोण देती हैं.’

आप से बता दें कि टी20 विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था. वह बांग्लादेश दौरे पर टीम में वापसी करने वाले थे, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई और वह एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए. चूंकि मोहम्मद शमी की चोट गंभीर है, इसलिए उनका टेस्ट सीरीज में भी वापसी करना संभव नही लग रहा.

कप्तान रोहित शर्मा का भी बाहर होना तय

रोहित शर्मा को दूसरे एकदिवसीय मैच में फील्डिंग करते वक्त अंगूठे में चोट लग गया था, जिसके वजह से वह तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा भी चोट भी साधारण नही है, इसलिए रोहित को तुरंत मुंबई चेकअप के लिए बुलाया गया है. अगर रोहित शर्मा जल्दी फिट नही होते हैं तो वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो जाएंगे.

ALSO READ:0-2 से सीरीज हारने के बाद राहुल द्रविड़ को आई याद, 141 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को मिलेगा तीसरे वनडे में मौका!

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

ALSO READ: IND vs BAN: भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-बांग्लादेश का तीसरा वनडे? चटगांव से आई ये बड़ी अपडेट