"तेल लगाकर डाबर का नाम मिटा दे बाबर का..." विराट कोहली की 82 रनों की तूफानी पारी खेल सोशल मीडिया पर छाए किंग कोहली
"तेल लगाकर डाबर का नाम मिटा दे बाबर का..." विराट कोहली की 82 रनों की तूफानी पारी खेल सोशल मीडिया पर छाए किंग कोहली

भारत और पाकिस्तान का  मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ. टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप 2 के पहले मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बाबर आजम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम आज 8 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी, जिसमे 3 आलराउंडर शामिल थे.

भारत ने 4 विकेट से जीता मैच

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आज जल्दी ही पवेलियन चलते बने. इसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने आज पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम 159 रनों तक पहुंच सकी.

पाकिस्तान द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो पाकिस्तान से भी खराब रही. भारत ने अपने शुरुआती 4 महत्वपूर्ण विकेट सिर्फ 31 रनों पर ही गंवा दिया था. आख़िरकार विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने एक बड़ी साझेदारी की और भारत को जीत के करीब पहुंचाया. भारत ने अंतिम गेंद पर मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: राष्ट्रगान के वक्त भावुक हुए कप्तान रोहित शर्मा आंखें हुई नम, वीडियो देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली की जमकर तारीफ़ हुई, भारतीय फैंस ने विराट कोहली के तारीफों के पूल बाँध डाले. आइये नजर डालते हैं आज के मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कैसे रिएक्शन दे रहे हैं:

ALSO READ:“100 करोड़ की जनता में भी भारत नहीं पैदा कर सकता पाकिस्तान जैसा टैलेंट” जावेद मियांदाद ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर