जानिए कौन है रोमन वॉकर? जिसके सामने नहीं टिक सके विराट, धोनी और जडेजा जैसे महारथी
जानिए कौन है रोमन वॉकर? जिसके सामने नहीं टिक सके विराट, धोनी और जडेजा जैसे महारथी

Leicestershire vs India ( Warm-up Match) ; भारतीय क्रिकेट टीम और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिन अभ्यास वाले टेस्ट मैच के पहले ही दिन लीसेस्टरशायर टीम के गेंदबाज रोमन वॉकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पांच बल्लेबाजो के विकेट को लेकर टीम को लगभग धाराशाही कर दिया। हालांकि श्रीकर भरत के 70 रन की नाबाद पारी के चलते भारतीय टीम ने अभ्यास मैच के पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिया। लेकिन विरोधी टीम के एक 21 साल के गेंदबाज ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी को अपना शिकार बनाया है। जानिए कौन है 21 साल के युवा गेंदबाज रोमन वॉकर…

जानिए कौन है रोमन वॉकर?

रोमन वॉकर

भारतीय क्रिकेट टीम और लीसेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में अचानक से एक 21 साल के गेंदबाज का नाम सामने आया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी का विकेट एक दिन ने ही लेकर गेंदबाज सुर्खियों में आ गया है। वहीं अगर खिलाड़ी के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तब अभी तक खिल्ली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है।

इससे पहले रोमन वॉकर महज दो लिस्ट मैच खेल चुके हैं तो वहीं इस दौरान उन्हें एक ही विकेट मिला है। वाइटैलिटी ब्लास्ट में रोमन वॉकर लीसेस्टरशर की ओर से खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 13 टी20 मैचों में 17 विकेट दर्ज हैं। रोमन वॉकर इन सब के अलावा 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उस समय खिलाड़ी को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

ALSO READ: IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा से भिड़े जसप्रीत बुमराह, देखने को मिली जबरदस्त जंग, जस्सी के स्विंग से उड़े हिटमैन के होश, देखें वीडियो

भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान

रोमन वॉकर

रोमन वॉकर ने इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उनकी टीम में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी मौजूद हैं, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा को मात्र एक ही विकेट मिला है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर में 37 रन देकर जिसमे दो मैडेन ओवर भी शामिल है, एक विकेट श्रेयस अय्यर के रूप के अर्जित किया है। तो वहीं जसप्रीत बुमराह 9 ओवर में 34 रन खर्चे हैं, जिसमे एक मैडेन ओवर है। लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।

जबकि इंग्लिश खिलाड़ी रोमन वॉकर ने 11 ओवर में 24 रन दिए जिसमें पांच मैडेन ओवर भी थे। और साथ ही पांच महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले। वहीं अगर पहले दिन प्रैक्टिस मैच की बात करें तो दिन में कुल 60.2 ओवर का खेल हुआ। जिसमे भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 246 रन बनाए। श्रीकर भरत 70 रन बनाकर और मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर नॉटआउट मौजूद हैं।

ALSO READ: IND vs ENG: अपनी ही टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पतन का कारण बने विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा को बताई थी कमजोरी, देखें वीडियो

Published on June 24, 2022 2:21 pm