6,6,6 और रोहित शर्मा ने 3 धाकड़ शॉट से तोड़ा शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बन गए सिक्सर किंग
IND vs WI: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रोहित शर्मा ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेला गया. वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब टी20 सीरीज का शुरुआत भी वेस्टइंडीज के लिए खराब ही हुआ. हालाँकि आज मैच में उनके साथ एक चीज अच्छा हुआ वो टॉस जीत गए. टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहेल गेंदबाजी चुना. जो की कुछ समय के लिए ठीक साबित हो रहा था फिर दिनेश  कार्तिक ने ऐसी फिनिशिंग की भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.

20 ओवर्स में 190 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए है।जिसके बाद भारतीय टीम को 68 रन से जीत मिली है। कैप्टन रोहित शर्मा ने 145 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. वही अंत में दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik) ने 19 गेंद पर 41 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम के स्कोर को 190 तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने मात्र 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना पाई और शर्मनाक हार देखना पडा.

इस मैच में भारत और वेस्टइंडीज  के बीच कई सारे रिकार्ड्स बने और कई सारे रिकार्ड्स टूटे. आइये देखते है आज के मैच के STATS और रिकार्ड्स …

आज के मैच में बने कुल 8 रिकार्ड्स और स्टेट्स

IND vs WI

1. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा – 3443
मार्टिन गप्टिल – 3399
विराट कोहली – 3308
पॉल स्टर्लिंग – 2894
एरॉन फिंच – 2855

2. T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाम WI

6 – रोहित शर्मा*
6 – विराट कोहली
5 – बाबर आजम

3. एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन

718 – कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
649 – रोहित बनाम वेस्टइंडीज*
642 – वार्नर बनाम श्रीलंका
594 – फिंच बनाम इंग्लैंड
589 – कोहली बनाम इंग्लैंड

4. भारत के लिए एक T20I पारी में सर्वोच्च SR बनाम WI

241.37 – विराट कोहली (29 रन पर 70*)

221.42 – रोहित शर्मा (28 में 62 रन)
215.78 – दिनेश कार्तिक (19 में से 41*)

5. 25 साल के होने से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बार 1000 रन बनाना [भारतीय]

5 बार – सचिन तेंदुलकर
4 बार – विराट कोहली
3 बार – युवराज सिंह
2 बार – ऋषभ पंत*
2 बार – एमएस धोनी
2 बार – सुरेश रैना

ALSO READ:Ind vs WI: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री

6. विदेश में भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट

42 – जसप्रीत बुमराह
41 – आर अश्विन*
38 – भुवनेश्वर कुमार
36 – युजवेन्द्र चहल

7. T20Is में भारत के लिए 190+ स्कोर में सबसे ज्यादा रन

9 बार: रोहित शर्मा
4 बार: केएल राहुल
4 बार: शिखर धवन
4 बार: विराट कोहली

8. कम से कम 30 मैचों में सबसे ज्यादा विनिंग परसेंटेज

84.4% रोहित शर्मा*
80.8% असग़र अफ़ग़ान
78.4% सरफराज अहमद
72.2% बाबर आजम
62.5% विराट कोहली

ALSO READ:साल 2022 में बदले गए 6 कप्तान, आंकड़ो में देखें कौन है टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन कप्तान

Published on July 30, 2022 12:48 am