Placeholder canvas

IND vs WI: पहले टी20 मैच में जीत के बाद भी इस वजह से खुश नही हैं कप्तान रोहित शर्मा, रवि बिश्नोई को लेकर कही ये बात

ईडन गार्डन्स के मैदान पर आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. जहाँ पर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. मैच में नहीं खेल पाने वाले श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद चौकाने वाला बयान दिया.

ROHIT SHARMA ने जीत के बाद भी निकाली टीम में कमी

IND vs WI

जीत के बाद भी टीम की कमी कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने निकाली है. वहीं युवा रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) की जमकर तारीफ करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेटेशन में कप्तान रोहित ने कहा कि-

” मैच थोड़ा जल्दी खत्म कर देना चाहिए था, इसे क्लीनिकल जीत होना चाहिए था. जीत से खुश हूं और हम इस खेल से काफी आत्मविश्वास ले सकते हैं. उन्हें उस स्कोर तक सीमित करना गेंदबाजों का शानदार प्रयास था.  बल्ले से हम बहुत अच्छे ​​नहीं थे और यह कुछ ऐसा है जिससे हम सीख सकते हैं.”

रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) के खेल पर भी बोलते हुए कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने कहा कि-

” बिश्नोई बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, इसलिए हमने उन्हें सीधे टीम में शामिल किया. हम उसमें कुछ अलग देखते हैं. उसके पास बहुत सारी विविधताएं और प्रतिभा हैं. वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकता है और इससे हमें अन्य गेंदबाजों को रोटेट करने के काफी विकल्प मिलते हैं. भारत के लिए अपने पहले मैच से बहुत खुश हैं और उनका भविष्य उज्जवल है और अब यह हमारे ऊपर है कि हम उनका उपयोग कैसे करते हैं.”

ALSO READ: IND vs WI: भारतीय टीम की जीत के बाद भी ट्रोल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया से बाहर कर इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठी मांग

श्रेयस अय्यर के ना खेलने पर बोले कप्तान रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के खेलने पर श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को टीम में मौका नहीं मिल पाया. जिसके बारें में बात करते हुए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने कहा कि-

” श्रेयस अय्यर जैसा कोई खिलाड़ी बाहर बैठा है, उस पर बहुत मुश्किल है कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह न बना सके, लेकिन हमें बीच में गेंदबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी, इसलिए हम उसे अंदर नहीं ला सके. इस तरह की प्रतिस्पर्धा के साथ यह हमेशा अच्छा होता है और बहुत सारे लड़के भी गायब हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि-

” मैं खिलाड़ियों के उपलब्ध न होने और फॉर्म में नहीं होने के बजाय इस तरह की चुनौतियों से खुश हूँ. हम श्रेयस के साथ बहुत स्पष्ट थे और हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि यह विकल्प विश्व कप में जाए. एक बार जब हर कोई उपलब्ध हो जाए तो यह कुछ ऐसा है जिसे हमें बैठकर समझने की जरूरत है.”

ALSO READ: IND vs WI: रवि बिश्नोई और सूर्यकुमार यादव के तूफ़ान में उड़ी वेस्टइंडीज, भारत ने दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम को 6 विकेट से हराया