Placeholder canvas

IND vs WI: पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन बैठेगा बाहर?

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जल्द ही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को केनसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी टेस्ट सीरीज की तरह पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाने के उद्देश्य से उतरेगी।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा। दरअसल, टीम इंडिया बहुत जल्द एशिया कप खेलती नज़र आएगी। इसके बाद भारतीय टीम को वनडे विश्व कप 2023 की भी मेजबानी करनी है। ऐसे में इन दोनों टूर्नामेंट्स की तैयारियों के हिसाब से टीम इंडिया के लिए इस सीरीज को जीतना काफी अहम है।

भारतीय टीम अपनी जीत की नींव पहले मुकाबले से ही रखना चाहेगी। ऐसे में रोहित शर्मा एक धाकड़ प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे।

आइये जानते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11…

सलामी बल्लेबाज

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज के पहले वनडे में कप्तान अपने साथ ईशान किशन या शुभमन गिल को मौका दे सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं।

मिडिल ऑर्डर

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में तीसरे नंबर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। ये इस दौरे पर उनका पहला मुकाबला होगा। नंबर पांच पर बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को एंट्री मिल सकती है। नंबर 6 पर टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या उतरेंगे।

ऑलराउंडर

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय कप्तान बतौर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। जडेजा ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया है। ऐसे में कप्तान की पहली पसंद वही होंगे।

गेंदबाजी

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज के पहले मैच में सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा जडेजा के कंधे पर होगा जिसमें उनका साथ चहल दे सकते हैं।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

ALSO READ: 5 कप्तान जिनकी अंपायर्स से हुई थी तगड़ी बहस, धोनी-विराट समेत कई दिग्गज लिस्ट में शामिल