Placeholder canvas

Ind Vs WI Toss: अंतिम टी20 में रोहित ने दिखाया बड़ा दिल खुद को बाहर कर इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान, प्लेइंग XI 4 बड़े बदलाव

by POONAM NISHAD
IND vs WI 4th T20:टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच फ्लोरिडा के 20 हजार क्षमता वाले सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम ( Central Broward Park & Broward County) ने खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी तक हुए चार मैच में तीन जीत के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त के साथ आगे है। चौथे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और

टॉस जीतने वाली टीम इस तरह उठाएगी फायदा

WhatsApp Image 2022 08 07 at 7.21.59 PM

लॉडरहिल, फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम ( Central Broward Park & Broward County) स्टेडियम की पिच T20 इंटरनेशनल के काफी मुफीद मानी जाती है। रिकॉर्ड की बात करें तो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 11 में से 9 मैच जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथा टी20 मैच भी वेस्टइंडीज को इसी मैदान पर हराकर सीरीज को अपने नाम किया है।

टॉस जीतने वाले टीम का पक्ष भारी होगा। इस मैदान पर दोनों ही पारी में 160 या 170 के आसपास स्कोर मिलता है। इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बचे दो मैच काफी रन बरसाने वाले माने जा रहे हैं। इस मैदान की पिच धीमी रहती है जिससे स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। पिछले मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज टीम 132 पर ऑल आउट हो गई थी।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत बनाम वेस्टइंडीज अंतिम मैच में दिन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के होगा, ऐसा अनुमान लगाया गया है। साथ ही हवा की गति 16 किमी/घंटा और मौसम में 73% आर्द्रता बनी रहेगी। इसी के साथ ही मौसम विभाग के अनुसार खेल के दौरान 8% बारिश होने की संभावना बताई जा रही है,

सीरीज जीत का जश्न इसी मैदान कर मनाएगी टीम इंडिया

अपने 4 जिगरी यार के ही सबसे बड़े दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव, लगातार प्रदर्शन के बाद खत्म होता दिख रह करियर!

अपने 4 जिगरी यार के ही सबसे बड़े दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव, लगातार प्रदर्शन के बाद खत्म होता दिख रह करियर!

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्टेडियम में 2019 में आखिरी मैच जीता था। इस स्टेडियम में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 4 मैच भारत ने खेले हैं। 2016 में भारत को वेस्टइंडीज से मिली थी जबकि दूसरा मैच रद्द हो गया था। वहीं जब 2019 में भारत और वेस्टइंडीज आमने-सामने थे। तब टीम इंडिया ने दोनों मुकाबले जीत लिए थे। वहीं वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीते, 4 हारे और 1 मैच रद्द हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि विश्नोई  और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

(Playing XI): Shamarh Brooks, Shimron Hetmyer, Nicholas Pooran(c), Devon Thomas(w), Jason Holder, Odean Smith, Keemo Paul, Dominic Drakes, Obed McCoy, Hayden Walsh, Rovman Powell

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली को नहीं दिया गया है आराम, इस वजह से चयनकर्ताओं ने दिखाया है VIRAT KOHLI को बाहर का रास्ता

Published on August 7, 2022 7:44 pm

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00