Placeholder canvas

IND vs WI: चौथे टी20 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, बिना खेले ही सीरीज गंवा बैठेगी भारतीय टीम, हार्दिक की बढ़ी मुसीबत

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेली जा रही है। इस सीरीज के तहत खेले गए तीन मुकाबलों में टीम इंडिया सिर्फ एक मैच जीत पाई है। भारत इस समय 2-1 से पीछे चल रहा है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज की बराबरी कर लेगी।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

बात करें भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) मैच के दौरान मौसम की तो शनिवार को फ्लोरिडा में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, न्यूतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना 30 प्रतिशत है।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड की बाउंड्री छोटी है। ऐसे में बल्लेबाजी के दौरान आसानी से रन बन सकेंगे। इस पिच पर गेंदबाजों को खासा मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है।

इस ग्राउंड पर अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रहा है। वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रनों का रहा है।

IND vs WI सीरीज के लिए दोनों टीमें

टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा।

वेस्टइंडीज़ टीम : काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओशाने थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड।

ALSO READ: सचिन और अर्जुन तेंदुलकर को नजरअंदाज कर सारा तेंदुलकर ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर