Placeholder canvas

IND vs WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या ने इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से किया बाहर

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कुछ ही देर में तीन मैचों की वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला शुरू होगा। ब्रिजटाउन के केसिंग्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया मेजबानों के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए उतरेगी। भारत ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था इसलिए टीम इंडिया 1-0 से सीरीज में आगे है।

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी इस सीरीज के दूसरे मुकाबले का टॉस हो चुका है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अब देखना ये होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस मुकाबले में कितना बड़ा स्कोर तैयार करते हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुए 2 बदलाव

बात करें इस मुकाबले के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन की तो रोहित शर्मा की जगह इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन और अक्षर पटेल को टीम में एंट्री दी है। इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमश: रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह मौका दिया गया है।

2006 के बाद वेस्टइंडीज ने घर में नहीं जीती भारत के खिलाफ वनडे सीरीज

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही इस सीरीज में टीम इंडिया के पास लगातार कैरिबियाई टीम को हराने का मौका है। वेस्टइंडीज को उसके घर में पिछले 17 सालों से भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है। आखिरी बार कैरिबियाई टीम को 2006 के दौरान भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत मिली थी। उस वक्त वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 4-1 से भारत को करारी शिकस्त दी थी।

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडेन सील्स

ALSO READ:नसीम शाह के प्यार में दीवानी हुईं उर्वशी रौतेला, पाकिस्तानी क्रिकेटर के पीछे पहुंची श्रीलंका, सामने आया वीडियो