Placeholder canvas

कौन है ये शख्स जिसको ROHIT SHARMA ने खिलाड़ियों के बजाय इन्हें दे दी ट्रॉफी, क्लीनस्वीप के बाद आया मैदान में

IND vs SL: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका टीम को तीन मैच की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी है। तीसरे मुकाबले में 19 गेंद के शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में श्रीलंका टीम ने अपने बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 गेंद के पहले ही ये मुकाबला जीत लिया। सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद फैंस को भारतीय टीम के ट्रॉफी के साथ विनिंग पिक्चर का इंतजार था। लेकिन ROHIT SHARMA ने ट्रॉफी खिलाड़ियों के बजाय एक व्यक्ति को दी। जिसके बाद फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं।

ROHIT SHARMA ने दी जयदेव शाह को ट्रॉफी

ROHIT SHARMA

ROHIT SHARMA प्रेजेंटेशन में ट्रॉफी उठाने के बाद जब खिलाड़ियों की तरफ गए तब उन्होंने दौड़कर पहले ट्राफी जयदेव शाह के हाथ में दे दी। जिसके बाद सबसे मिलकर फोटो खिंचाई। जिसके बाद टीम के यंग खिलाड़ियों ने ट्रॉफी ली ।

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/addicric/status/1497992149677137925?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497992149677137925%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.loksatta.com%2Fkrida%2Find-vs-sl-rohit-sharma-handed-winning-trophy-to-bcci-representative-jaydev-shah-adn-96-2822486%2F

कौन हैं जयदेव शाह?

जयदेव शाह

जयदेव शाह (Jaydev Shah) सौराष्‍ट्र टीम के पूर्व कप्‍तान और पूर्व BCCI सेक्रेटरी निरंजन शाह के बेटे हैं। जयदेव शाह वर्तमान में सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष और टीम इंडिया के नए मैनेजर भी हैं। इसी के साथ 120 फर्स्ट क्लास मैच में 5,354 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 21 अर्धशतक हैं। साथ ही लिस्ट ए में 54 मैच खेले हैं जिसमें 1,118 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक हैं। आईपीएल में 2016-17 के समय गुजरात लाइंस का हिस्सा रह चुके हैं।

ALSO READ:IND vs SL: ख़त्म हुई मिडिल ऑर्डर की समस्या, Rohit Sharma को मिला नंबर 4 पर खेलने वाला घातक खिलाड़ी

ये रहा मैच का हाल

ROHIT SHARMA

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी की। श्रीलंका टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसमें कप्तान दासुन शानका ने 74 रन की सबसे ज्यादा नाबाद कप्तानी पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम ने 19 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने नाबाद 73 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी लगाया।

ALSO READ:आलिया भट्ट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली में चुना अपना पसंदीदा खिलाड़ी, जवाब सुनते भड़क गए फैंस, कहा- ये अलिया भट्ट कौन है ?