Placeholder canvas

IND vs SL: क्लीनस्वीप का जख्म बर्दाश्त नहीं कर पाए श्रीलंका कप्तान दसुन शनाका, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

by Abhinav Srivastava
DASUN SHANAKA POST MATCH

टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला भी धर्मशाला के मैदान पर आज खेला गया. जहाँ पर टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 146 रन बनाए. जिस लक्ष्य की पीछा भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने मात्र 4 विकेट गंवाकर किया. जिसके साथ ही सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने हार की सबसे बड़ी वजह बताई है.

दसुन शनाका ने बताई हार की असल वजह

Dasun-Shanaka PC

धर्मशाला के मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हो गए. वहीं गेंदबाजों ने भी बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं किया. जिसके बारें में बात करते हुए पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन में कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने कहा कि-

” शानदार प्रदर्शन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं. हाथ में कुछ टांके लगने की जरूरत है (कैच पकड़ने की कोशिश में लगी चोट). हमारे सीनियर गेंदबाजों के बिना खेलना बेहद मुश्किल रहा है. आज फिर बल्ले से हम पहले छह ओवरों को भुना नहीं पाए जो मुश्किल रहा है.”

ALSO READ:IND vs SL: 6 4 4 4 4…. मैदान पर आया श्रेयस अय्यर नाम का तूफान अकेले 200 रन बनाकर श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा किया साफ़

अपने टीम की तेज गेंदबाजी पर बोले श्रीलंका के कप्तान DASUN SHANAKA

DASUN SHANAKA

भले ही श्रीलंका भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को चैलेंज नहीं कर सकी, लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है.  लेकिन उससे कप्तान दसुन शनाका बहुत ज्यादा खुश नहीं है. पहले मैच में जहाँ टीम ने 62 रनों से जीता तो वहीं दूसरा मैच 7 विकेट से और तीसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया है. इस प्रदर्शन के बारें में दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने कहा कि-

” हमारा पेस अटैक पिछले एक साल में बेहद शानदार रहा है. गति के बारे में इतना नहीं बल्कि नियंत्रण के बारे में बात करना है. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, हमें नई परिस्थितियों के अनुकूल रहना सीखना होगा, हम सिर्फ परिस्थितियों के बारे में शिकायत नहीं कर सकते.”

ALSO READ:IND vs SL: STATS: तीसरे टी20 श्रेयस अय्यर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा

Published on February 28, 2022 12:24 am

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00