Placeholder canvas

IND vs SL: 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, साफ तौर पर कहा तीसरे वनडे से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में इस लो स्कोरिंग मुकाबले को जीतने में ही टीम इंडिया के दिग्गजों काफी मुश्किल हुई।

आसान लग रही जीत तक पहुंचने में रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर पूरी बैटिंग लाइनअप पवेलियन लौट गई थी। हालांकि इस मैच में बेहद धीमी स्ट्राइक रेट के साथ केएल राहुल अर्धशतक लगाने में जरूर कामयाब रहे। 

ऐसे मैचों से मिलती है सीख: रोहित शर्मा

इस मैच रोहित शर्मा, गिल और फिर विराट कोहली, किसी का बल्ला नही चला। आसान स्कोर हासिल करने में भारत को दिक्कत हुई। लेकिन अंत में मुकाबला और सीरीज भारत ने जीता। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

“यह एक करीबी गेम था, लेकिन इस तरह के गेम आपको बहुत सिखाते हैं। हमें दबाव में पारी उठानी थी। केएल लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है और इससे हमें गहराई मिलती है। शीर्ष क्रम में भी आपको आत्मविश्वास देता है कि हम खुलकर बल्लेबाजी करें। यह बल्लेबाज़ी का अच्छा प्रदर्शन था। बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा होगा, लेकिन मैं इसमें ज्यादा विश्वास नहीं करता। आदर्श रूप से हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को पसंद करेंगे, लेकिन हम दाएं हाथ के बल्लेबाजों की गुणवत्ता जानते हैं जो बीच में बाहर हैं।”

ALSO READ:  IND vs SL: 2-1 से सीरीज हारने के बाद सातवें आसमान पहुंचा श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

क्या होगा आखिरी वनडे के लिए टीम में बदलाव

रोहित शर्मा ने आगे कहा,

“दबाव में आने पर वे परिस्थितियों से निपट सकते हैं। (अंतिम वनडे के लिए बदलाव?) हमने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है, एक बार जब हम वहां पहुंचेंगे तो हम पिच पर नजर डालेंगे और अपने कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 एकदिवसीय मैच होने हैं, इसलिए हमें लोगों को तरोताजा रखने की जरूरत है। हमारे पास अभी लंबा सत्र है और हमें हर चीज को ध्यान में रखना होगा। जरूरत पड़ी तो हम कुछ बदलाव करेंगे। उसके (कुलदीप यादव) लिए वापस आना और वह खेल खेलना जो उसने आज खेला, यह शानदार था। सचमुच हमें खेल में वापस मिला। वे रन-ए-बॉल बल्लेबाजी कर रहे थे और कुलदीप, जैसा कि हमने अक्सर देखा है, आते हैं और विकेट हासिल करते हैं। एक गेंदबाज के रूप में वह अभी काफी आश्वस्त है और यह निश्चित रूप से टीम के लिए अच्छा संकेत है।”

ALSO READ: IND vs SL: “प्लीज़ अगले मैच में बाहर मत बैठा देना”, कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, सोशल मीडिया पर छाए रिएक्शन