Placeholder canvas

IND vs SL: केएल राहुल ने बताया धीमी बल्लेबाजी की वजह, भारत के टॉप ऑर्डर की नाकामी पर बोल गये ये बड़ी बात

भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच (IND vs SL) में चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। 

केएल राहुल ने बताया मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी का गेम प्लान

इस मैच में भारतीय पारी को केएल राहुल ने सम्हाला और जीत की ओर ले गए। उन्होंने 103 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मैच के हीरो रहे केएल राहुल ने कहा,

“मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सपाट विकेट था, लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि बल्लेबाजी करना भी असंभव था। यह काफी स्पोर्टी विकेट था। जब हमने शुरुआत की तो मुझे लगा कि यह 280-300 का विकेट है। यह ज्यादा मूव नहीं कर रहा था, स्पंजी बाउंस, इसके अलावा ज्यादा कुछ नहीं था। हमने उन्हें 215 रन पर आउट करने के लिए वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। फिर से सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। उन्होंने (श्रीलंका) अच्छी टक्कर दी। शुरुआती सफलताएं हासिल कीं और हमें दबाव में ला दिया। चुनौतीपूर्ण खेल, हम जिस तरह से लड़े उस पर हमें गर्व हो सकता है। (आज बनाम पहले मैच में हसरंगा को संभालने पर) हम गुवाहाटी में पहले बल्लेबाजी कर रहे थे और विकेट वास्तव में अच्छा था। हम अतिरिक्त 20-25 रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए गेंदबाज चाहे कोई भी हो, आप आक्रमण करना चाहते हैं और चीजें होती रहती हैं।”

ALSO READ:IND vs SL: 0-2 से सीरीज हारने के बाद सातवें आसमान पहुंचा श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को लेकर राहुल ने 

केएल राहुल ने बात करते हुए आगे कहा,

“जब मैं पिछले मैच में बल्लेबाजी करने गया तो हम आरामदायक स्थिति में थे। हमने आज 4 विकेट गंवाए, इसलिए दबाव में आना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि उनके मुख्य गेंदबाज जल्दी खेल में न उतरें। हमें आज हमला करने की जरूरत नहीं थी। (नंबर 5 पर बल्लेबाजी के बारे में) एक चीज जो मुझे बहुत अच्छी लगती है वह यह है कि आप बल्लेबाजी के लिए जल्दबाजी नहीं करते (सलामी बल्लेबाज की भूमिका की तुलना में)। आप अपने पैर ऊपर कर सकते हैं, स्नान कर सकते हैं, अच्छा भोजन कर सकते हैं और स्थिति पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं। अगर टीम को मुझसे एक निश्चित स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी करने की आवश्यकता होती है तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार इसे करने की कोशिश करता हूं। टीम जो चाहती है उसे करने की कोशिश करना अक्सर मेरी मानसिकता रही है। नंबर 5 पर आप स्पिन का सामना कर रहे होंगे, मुझे गेंद का बल्ले पर आना पसंद है। वह (रोहित) बहुत स्पष्ट है कि वह चाहता है कि मैं (नंबर 5) यहां बल्लेबाजी करूं।”

ALSO READ: “हम यहां टेस्ट मैच देखने नहीं बैठे हैं…”- केएल राहुल की टुक-टुक पारी देख चकरा गया फैंस का सिर, जमकर बनाया मजाक