Placeholder canvas

IND VS SA Toss Report: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, 40 ओवर का मैच होते ही शिखर धवन ने बदली प्लेइंग इलेवन, इन्हें मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज का पहला मैच आज यानी 6 अक्टूबर 2022 को 50 हजार क्षमता वाले लखनऊ के इकाना स्टेडियम ( Ekana Sports City) में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। बारिश के कारण ओवर्स को कम करके 45-45 ओवर का कर दिया गया है।

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की टी20 सीरीज को 2-1 से हराकर ये सीरीज खेलने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) टॉस के लिए मौजूद हुए। जहां पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बारिश की वजह से टॉस निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका

लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Sports City) की पिच की बात करें तो ये एक संतुलित पिच है। बल्लेबाजों को थोड़ा फायदा होता है, लखनऊ की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसके चलते गेंदबाज विकेट से महत्वपूर्ण मात्रा में उछाल निकाल सकेंगे। इस कारण तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को काफी फायदा होगा।

खेल के शुरुआती भाग में टीम के सीमर खेल के कुछ खास कमाल कर सकते हैं। वहीं लखनऊ की इस पिच पर अतिरिक्त उछाल भी है। हालांकि यहां की पिच और मैदान बारिश के कारण कुछ चिपचिपा हो सकता है। साथ ही अंतिम ओवरों में गेंद को गति मिल सकती है।

Also Read : ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे जल्द बनेंगे नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, विराट और राहुल को भी हुआ फायदा

बारिश करेगी रद्द मैच?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला ही मैच रद्द हो सकता है। इस मैच पर बारिश ने अपना प्रभाव बनाया हुआ है। इकाना स्टेडियम के मालिक उदय सिन्हा ने कहा कि इस मैदान पर जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है।

वहीं इस स्टेडियम एकाना में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एकदिवसीय मुकाबला खेलेने उतरेगी। इसके पहले यहां वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले मैच हो चुका है।

भारतीय क्रिकेट टीम :

Shikhar Dhawan(c), Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Ishan Kishan, Sanju Samson(w), Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi, Mohammed Siraj, Avesh Khan

दक्षिण अफ्रीका टीम :

Janneman Malan, Quinton de Kock(w), Temba Bavuma(c), Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Wayne Parnell, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsi

Also Read : IND vs SA: ‘ऐ विनोद देख रहा है न..’ मुकेश कुमार के टीम इंडिया में चयन होने पर सरफराज खान का VIDEO हुआ वायरल