Placeholder canvas

IND vs SA, STATS: इस हाई स्कोरिंग मैच में बने कुल 29 रिकॉर्ड, डेविड मिलर और सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली

बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और अंत में दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की बदौलत 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हाई स्कोरिंग मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की, दोनों ही बल्लेबाज शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में रन बना रहे थे, रोहित शर्मा ने 43 तो केएल राहुल ने 57 रन बनाये, उसके बाद आए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी उसी तरह से रन बनाये जैसे बाकी के 2 बल्लेबाज बना रहे थे, सूर्यकुमार ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ दिया तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी 49 रन निकले.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही. साउथ अफ्रीका ने अपने शुरुआती 2 विकेट जल्दी ही गंवा दिए. अंत में डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक ने मैच जीतने की पूरी कोशिस की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि ये हो नहीं सका और साउथ अफ्रीका को  रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये इस हाई स्कोरिंग मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. केएल राहुल ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 20वां अर्धशतक लगाया है.

2. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 9वां अर्धशतक जड़ा है.

3. भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 22 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं तो वहीं भारत ने 13 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.

4. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं.

5. रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज हराने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

6. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं. एक साल में इतने छक्के लगाने वाले वो विश्व के पहले  बल्लेबाज बने हैं.

7. T20Is में भारत के लिए सबसे अधिक साझेदारी रन

1744 रोहित शर्मा – केएल राहुल *
1743 रोहित शर्मा – एस धवन
1094 रोहित शर्मा – वी कोहली

8. टी20आई में सर्वाधिक 50+ साझेदारियां
15 रोहित शर्मा – केएल राहुल *
14 बाबर आजम – मोहम्मद रिजवान
13 पी स्टर्लिंग – के ओ’ब्रायन

ALSO READ: IND vs SA: “अपना अर्द्धशतक पूरा कर लो” दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को दिया ऑफर, देशहित में किंग कोहली ने दिया बड़ी कुर्बानी

9. गेंदों का सामना करने के मामले में सबसे तेज 1000 T20I रन
573 सूर्यकुमार यादव (एसआर 174) *
604 ग्लेन मैक्सवेल (एसआर 166)
635 कॉलिन मुनरो (एसआर 157)
640 एविन लुईस (एसआर 156)
654 थिसारा परेरा (एसआर 153)

10. गेंदों का सामना करने के मामले में भारत के लिए सबसे तेज़ T20I 50s
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
18 केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड दुबई 2021
18 सूर्यकुमार यादव बनाम दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी 2022 *

11. T20Is में उच्चतम स्कोर बनाम दक्षिण अफ्रीका
237/3 भारत गुवाहाटी 2022 *
236/6 WI जॉबबर्ग 2015
234/6 इंग्लैंड ब्रिस्टल 2022
230/8 इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2016

12. भारत के लिए एक T20I में सर्वाधिक चौके
42 बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
38 बनाम दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी 2022 *
35 बनाम वेस्टइंडीज मुंबई डब्ल्यूएस 2019

13. 25 चौके एक T20I में भारत द्वारा लगाए गए सबसे अधिक चौके हैं.

14. T20I में SA पेसरों के लिए सबसे खराब ER (न्यूनतम 10 ओवर)
13.50 वेस्टइंडीज जॉबबर्ग 2015
13.40 भारत गुवाहाटी 2022 *
13.02 इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2016

15. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों द्वारा आज 15 ओवर बिना विकेट लिए टी20ई में उनके द्वारा सबसे अधिक है…

16. T20I में रन रेट के हिसाब से सबसे तेज 100+ पार्टनरशिप भारत के लिए
14.57 सूर्यकुमार यादव – विराट कोहली (42 गेंदो पर 102) बनाम एसए गुवाहाटी 2022 *
13.10 केएल राहुल – महेंद्र सिंह धोनी (49 में से 107) बनाम डब्ल्यूआई लॉडरहिल 2016
13.02 केएल राहुल – रोहित शर्मा (76 में से 165) बनाम एसएल इंदौर 2017

17. डेविड मिलर T20Is में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

18. रोहित शर्मा ने आज टी20 फॉर्मेंट में अपने 400 टी20 मैच पूरे कर लिए हैं.

19. डेविड मिलर ने आज टी20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक लगाया है.

20. क्विटंन डी कॉक ने आज टी20 इंटरनेशनल में 12वां अर्धशतक लगाया है.

21. किसी भी विकेट के लिए T20I में भारत बनाम सर्वोच्च साझेदारी
154* क्विटंन डी कॉक – डी मिलर गुवाहाटी 2022
152* बाबर आजम – मोहम्मद रिजवान दुबई 2021
133 डेविड वार्नर – एस वाटसन कोलंबो आरपीएस 2012
131* आर वी डी डूसन – डी मिलर दिल्ली 2022

22. क्विटंन डी कॉक ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

23. डेविड मिलर ने आज टी20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन बनाए हैं.

24. क्विटंन डी कॉक ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 चौके पूरे कर लिए हैं.

25. घरेलू मैदानों पर लगातार 11वीं टी20 सीरीज भारतीय टीम ने जीती हैं, ऐसा करने वाली वो पहली टीम बनी है.

26. #5 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए कई T20I शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने डेविड मिलर
101*(36) बनाम बान पोटचेफस्ट्रूम 2017
106*(47) बनाम भारत गुवाहाटी 2022

27. 174* डी कॉक और मिलर द्वारा साझेदारी टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में चौथे विकेट के लिए या किसी भी टीम के लिए नीचे सबसे अधिक है.

28. T20Is में हारे हुए रन का पीछा करते हुए नाबाद शतक
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
106* डी मिलर बनाम भारत गुवाहाटी 2022

29. एक T20I में डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन
160 भारत (82) बनाम अफ्रीका (78) गुवाहाटी 2022
148 पाक (73) बनाम ऑस्ट्रेलिया (75) ग्रोस आइलेट 2010
145 भारत (80) बनाम इंग्लैंड (65) डरबन 2007

ALSO READ: मैच के दौरान हद से ज्यादा बढ़ गई बात एक दूसरे को मारने के लिए हाथापाई तक उतर गये मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान, देखें वीडियो