IND VS SA TEST

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 1 पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) जैसे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में 1-0 से पीछे हो चुकी है. दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अधिक रन विराट कोहली (76 रन) बनाए.

पहली पारी में ही साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था मैच

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 245 रन बनाए, इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली, तो वहीं मार्को यानसन ने 84 रन और डेविड बेडिंघम ने 56 रन बनाए. इन तीनो की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 408 रन बनाने में सफल रही.
साउथ अफ्रीका पहली ही पारी में भारत पर 163 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही. इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय पारी लड़खड़ा गई और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय पारी को सिर्फ 131 रनों पर समेत दिया, जिसमे विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने 26 रनों की पारी खेली, इन दोनों के अलावा पूरी भारतीय टीम सिर्फ 29 रन ही बना सकी.

मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगी. भारत की दोनों पारी और साउथ अफ्रीका की 1 पारी की बदौलत मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं पहले टेस्ट में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. डीन एल्गर द्वारा लगाए गए 25 चौके टेस्ट में एक पारी में उनके द्वारा लगाए गए सबसे अधिक हैं.

2. 185 डीन एल्गर का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. इसके पहले 2019 में विजाग के मैदान पर उन्होंने 160 रनों की पारी खेली थी.

3. 2022 में जॉबबर्ग में 7/61 लेने के बाद से शार्दुल ठाकुर ने 9 पारियों में 58.42 के औसत से केवल 7 विकेट लिए हैं और 3.75 प्रति ओवर से रन दिए हैं.

4. टेस्ट में डीन एल्गर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
199 बनाम बैन पोटचेफस्ट्रूम 2017
185 बनाम इंड सेंचुरियन 2023
160 बनाम भारत विजाग 2019
141*बनाम ऑस्ट्रेलिया केप टाउन 2018

5. 84* रन मार्को जानसन के लिए सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर. 2018 में पोटचेफस्ट्रूम में नॉर्थ वेस्ट बनाम गौतेंग के लिए 87 रन सबसे बड़ी पारी.

6.फरवरी 2021 से लेकर टेस्ट की पिछली 30 पारियों में रोहित शर्मा एक बार भी 10 से कम स्कोर पर आउट नहीं हुए, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

7. यह कोहली के लिए किसी विदेशी टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक (61 गेंद) है. इससे पहले साल 2015 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 63 गेंदों में बनाए गए उनके 50 रन.

8. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सेंचुरियन में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में प्रदर्शन
2018: लुंगी एनगिडी 1/51 और 6/39
2021: मार्को जानसन 1/69 और 4/55
2023: नंद्रे बर्गर 3/50 और 4/33

9. एक टेस्ट पारी में भारत के लिए #5 और उससे नीचे के बल्लेबाजों का सबसे कम योग

  • 13 रन बनाम पाक लाहौर 1984
  • 15 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर 1979
  • 16 रन बनाम एसए सेंचुरियन 2023*
  • 20 रन बनाम वेस्टइंडीज़ कानपुर 1958
  • 21 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2020

10. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को पहली बार एक पारी से हार का सामना करना पड़ा.

11. भारत – SENA देशों में पिछले पांच टेस्ट

  • साउथ अफ्रीका (जॉबबर्ग 2022) के खिलाफ 7 विकेट से हार
  • साउथ अफ्रीका (केप टाउन 2022) के खिलाफ 7 विकेट से हार
  • इंग्लैंड बनाम बर्मिंघम 2022 7 विकेट से हारे
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम ओवल 2023 209 रनों से हार
  • साउथ अफ्रीका (सेंचुरियन 2023) के खिलाफ एक पारी और 32 रन से हार

 12. केएल राहुल ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

  • केएल राहुल (KL Rahul) सेंचुरियन में 2 शतक लगाने वाले मेहमान देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं
  • 2021/22 में 123(260) vs साउथ अफ्रीका
  • 101*(133) 2023/24 में vs साउथ अफ्रीका

13. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह लगातार 16वां सलामी बल्लेबाज हैं, जो भारत के खिलाफ 50 तक पहुंचने में विफल रहा और इन 16 स्टैंडों में से कोई भी 10 ओवर के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाया.

14. डीन एल्गर के लिए टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ी के तौर पर हुए 5000 रन – ऐसा करने वाले 30वें खिलाड़ी बने.

15. 2014 के बाद से भारत के खिलाफ सात घरेलू टेस्ट मैचों में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का घरेलू मैदान पर पहला शतक.

16. डीन एल्गर ने अब दक्षिण अफ्रीका में जिन सात स्थानों पर कम से कम एक टेस्ट खेला है. उनमें से प्रत्येक में उन्होंने टेस्ट शतक बनाए हैं. हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के सात अलग-अलग स्थानों पर शतक बनाने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं.

17. 2017 में ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ 116 गेंदों और 2021 में जोबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ 133 गेंदों के बाद एल्गर का तीसरा सबसे तेज शतक 140 गेंदों का शतक है.

ALSO READ: IND vs SA: रोहित, बुमराह, अय्यर और गिल हुए फेल, 1 पारी और 32 रनों से भारतीय टीम की शर्मनाक हार, 1-0 से अफ्रीका ने बढ़ाई अजेय बढ़त

Published on December 29, 2023 10:46 am