"तुम अच्छा खेले मुझे माफ कर दो" डेविड मिलर ने बताया मैच के बाद क्विंटन डी कॉक ने क्यों कही उनसे ये बात
"तुम अच्छा खेले मुझे माफ कर दो" डेविड मिलर ने बताया मैच के बाद क्विंटन डी कॉक ने क्यों कही उनसे ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 15 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बल्लेबाज डेविड मिलर ( David Miller) काफी अक्रामक रूप में नजर आए। विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाकर भी अपनी टीम को जीत नही दिला सके, जिसके बाद खिलाड़ी ने कहा कि मुझे माफ कर दो। जानिए ऐसा क्यों कहा खिलाड़ी ने…

हमने अच्छा खेला लेकिन जीत नहीं सके : David Miller

डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके। 16 रन से मैच में हारने के बाद क्विंटन डि कॉक और खुद की पारी के बारे में बातचीत करते हुए डेविड मिलर ने कहा

“क्विंटन ने स्पष्ट रूप से आगे संघर्ष किया, लेकिन वह बल्लेबाजी करने और हमें मौका देने में सफल रहे। वह चौके और छक्के मारने में सक्षम बल्लेबाज है, इसलिए यह सिर्फ अंदर आने वाला था”।

आगे खिलाड़ी ने कहा कि

“जैसा कि आपने देखा, हम सिर्फ 16 रन कम थे। वह (डी कॉक) मेरे पास गए (खेल के बाद) और कहा ‘अच्छा खेला, मुझे माफ कर दो’। यह शानदार विकेट था और भारत ने शुरू से ही हम पर दबाव बनाया। हमें पहली गेंद से जाना था और आजादी ने हमें खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया। यहाँ बारिश हो रही है और थोड़ी गीली (आर्द्रता) हो गई है। जितना हो सके उतना पानी पी रहा था”।

Also Read : IND vs SA: भारत की जीत के बाद भी इस खिलाड़ी की वजह से BCCI पर भड़के फैंस, डेविड मिलर की हुई तारीफ

David Miller का शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 47 गेंद में 106 रन की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े। इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के भी शामिल हैं। एक समय पर डेविड मिलर टीम इंडिया के हाथ से मैच छीन लेंगे ऐसा लग रहा था। लेकिन बड़े लक्ष्य के कारण ऐसा नही हो सका।

Also Read : IND VS SA Match Report: केएल राहुल ने तो हरा दिया था भारत को जीता हुआ मैच, अंतिम 3 ओवर में मैदान पर लौटे रोहित शर्मा ने इस फैसले से दिलाई भारत को जीत