मैच में बने 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जीत के बाद भी ऋषभ पंत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड तो ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत
मैच में बने 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जीत के बाद भी ऋषभ पंत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड तो ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहले 2 मैच हारने के बाद अब तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खड़ा कर दिया है. सीरीज के शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने गजब की वापसी की और अब 4 मैचों के बाद सीरीज 2-2 की बराबरी पर आकर खड़ी है.

भारत ने मैच जीतने के साथ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IND vs SA

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारत ने पहले दोनों विकेट जल्दी ही गंवा दिया. 40 रनों के स्कोर पर भारत के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी को संभाला और निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बना डाले.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका, सबसे पहले तो कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये उसके बाद क्विंटन डी कॉक रन आउट हुए और यही से मैच भारत के पक्ष में आ गया.

इन दोनों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने ही नहीं दिया और 16.5 ओवर में ही पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया. इस दौरान टेम्बा बावुमा की टीम मात्र 87 रन ही बना सकी. भारत की जीत के साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कुछ टूटे भी.

ALSO READ: IND vs SA 4th t20: विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक तो इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने की उठी मांग

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत लगातार चौथी बार इस सीरीज में टॉस हारे.

2. दिनेश कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल में 50 चौके पुरे किए.

DINESH KARTHIK

3. क्विंटन डी कॉक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 कैच पूरे किए.

4. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन इस सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेला.

5 .  दिनेश कार्तिक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (55 रन) बनाया.

6. साउथ अफ्रीका का इस श्रृंखला में पावरप्ले में स्कोर:

पहला टी20I: 61/2

दूसरा टी20I: 29/3

तीसरा टी20: 38/2

चौथा टी20: 35/2

7. दिनेश कार्तिक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.

TEMBA BAVUMA

8. दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बवुमा इस सीरीज में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने.

9. आज के मुकाबले में एक विकेट लेने के साथ अक्षर पटेल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 विकेट हासिल कर चुके हैं.

10. भारत ने ऋषभ पंत की कप्तानी में लगातार दो जीत दर्ज की.

11. आवेश खान ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में महज 18 रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए.

12. T20I में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की रनों से सबसे बड़ी जीत:

82 रन राजकोट 2022

48 रन विजाग 2022

37 रन डरबन 2007

ALSO READ: IND vs SA: “कहां कप्तान बना कर रख दिया इसे बैट तक पकड़ने नहीं आता है” ऋषभ पंत के बेतुका शॉट पर भड़के फैंस सुनाई खरीखोटी

Avesh Khan KHAN

13. T20I में SA के लिए सबसे कम (IND vs SA) स्कोर:

87 बनाम भारत राजकोट 2022*

89 बनाम ऑस जॉबबर्ग 2020

96 बनाम ऑस्ट्रेलिया केप टाउन 2020

98 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2018

Published on June 17, 2022 10:49 pm