Placeholder canvas

IND vs NZ: मैच से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला, जानिए मैच के दौरान कैसा होगा मौसम

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 22 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

भारत और न्यूजीलैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में विजयी रही हैं। दोनों ने अब तक एक भी मैच में हार दर्ज नहीं की है। ऐसे में दोनों के बीच फैंस को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

क्या कहती है मौसम रिपोर्ट?

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश रुकावट नहीं बनेगी। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला में 22 अक्टूबर को सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। वहीं, 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बारिश की उम्मीद 20 प्रतिशत है।

अगर भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक 116 मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 58 मुकाबलों जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में बाजी मारी है। वहीं, 7 मैच बेनतीजा रहे हैं जबकि 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है।

कैसी रहेगी धर्मशाला की पिच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सहायता प्रदान करती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को विकेट लेने में मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाएंगे।

वहीं, इस मैदान पर अब तक 7 वऩडे मैच खेले गए हैं। इनमें 3 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 4 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां का हाइएस्ट स्कोर 330/6 रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।

IND vs NZ मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

ALSO READ: भारत को मिल गया हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठोके 182 रन, झटके 5 विकेट, टीम इंडिया में मौका मिलना तय!