Placeholder canvas

“ओंस की वजह से जीती टीम इंडिया” पत्रकार ने लगाया भारतीय टीम पर आरोप तो मोहम्मद शमी ने बंद की प्रेस कांफ्रेंस में बोलती

शनिवार, 22 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जमकर कहर बरपाया। इस खिलाड़ी ने 2019 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए घातक गेंदबाजी पर कीवियों के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस दौरान तेज गेंदबाज ने कुल 5 विकेट चटकाए।

मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट, जीता ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए मोहम्मद शमी काल साबित हुए। तेज गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखरने पर मजबूर कर दिया।

इसी के साथ मोहम्मद शमी 48 साल पुराने वर्ल्ड कप इतिहास में 2 बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। इस गेंदबाज ने आईसीसी विश्व कप में सिर्फ 12 पारियों में 36 विकेट लिए हैं।

तेज गेंदबाज ने की ग्राउंडस्टाफ की तारीफ

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच के दौरान ओस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कीवियों द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा था। ये खेल अंपायर्स द्वारा 15.4 ओवर में 100/2 स्कोर पर रोका गया था। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए हुए थे।

ओस गिर रही थी, तब ग्राउंडस्टाफ को हर संभव प्रयास करते देखा गया था। इसको लेकर मोहम्मद शमी ने चर्चा की। उन्होंने ग्राउंडस्टाफ की तारीफ की।

तेज गेंदबाज ने कहा कि,

“ग्राउंड स्टाफ अच्छी सतह तैयार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।हम ग्राउंड्समैन को कुछ नहीं कह सकते क्योंकि वह असहाय है, यह उसका काम है, वह बहुत कोशिश करता है।”

ओस के क्या फायदे?

इस दौरान जब एक पत्रकार ने मोहम्मद शमी से ओस के फायदे के विषय में सवाल किया तो उन्होंने बड़ा ही सटीक जवाब दिया।

शमी ने कहा कि,

“अगर जीत जाएं तो सब यही बोलते हैं। भारत और विदेश में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी-कभी वे गीले मैदानों पर खेलते हैं। कभी-कभी हम सूखे मैदानों पर खेलते हैं। कोई शिकायत नहीं।”

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी मुसीबत, अगले 2 मैचों से बाहर हुआ ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी