DARYL MITCHELL

न्यूजीलैंड: हाल ही में श्रीलंका पर क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

शुभमन गिल ने लगाई रनों की झड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल के शुभमन गिल ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने 149 गेंद पर 208 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े। उन्होंने छक्के से दोहरा शतक पूरा किया। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है। इस पारी से वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लबाज बन गए हैं। 

डेरिल मिचेल भी हुए शुभमन गिल के कायल

पहली पारी के समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने मिड इनिंग्स ब्रेक में बातचीत के दौरान गिल की बल्लेबाज़ी की तारीफ करी और कहा,

“यह सब भीड़ के साथ यहाँ अच्छा लग रहा है, अद्भुत माहौल है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह खास थी। साथ ही, अगर हम एक मंच स्थापित कर सकते हैं, कुछ साझेदारी बना सकते हैं और इसे गहराई तक ले जा सकते हैं, तो आप कभी नहीं जान सकते कि क्या हो सकता है। (गिल की दस्तक पर) बहुत खास, एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाना काफी अच्छा है। मेरे लिए, गेंद के साथ, टीम के लिए भूमिका निभाना और कुछ ऊर्जा लाना शानदार है। यदि आप सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं, तो थोड़ा सा होल्ड और थोड़ा अतिरिक्त बाउंस मिलता है। हमारे लिए, यह खुद को शामिल करने, विपक्ष पर कुछ दबाव डालने के बारे में है।”

ALSO READ:  शादी के लिए तरसने वाले ‘पोपटलाल’ रियल लाइफ में हैं 3 बच्चों के पिता, पत्नी की खूबसूरती के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भरती हैं पानी

भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की  प्लेइंग इलेवन 

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनेर।

ALSO READ: श्रेयस अय्यर के बाद अब ये खिलाड़ी भी टीम से हुआ बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Published on January 18, 2023 6:49 pm