Placeholder canvas

भारत-बांग्लादेश मैच से ठीक पहले पुणे में हुई झमाझम बारिश, जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? अगर रद्द हुआ मैच तो किस टीम को होगा फायदा

भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे में आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर एक बार फिर पॉइंट टेबल पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी. न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम का नंबर 1 का ताज छीन गया है. भारतीय टीम और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के पहले एक बुरी खबर आ रही है. मैच से पहले बारिश ने दस्तक दी है.

कैसा होगा भारत-बांग्लादेश के बीच मौसम

बांग्लादेश-भारत मैच पर बारिश का साया मंडरा चुका है. मुकाबले से कुछ घंटे पहले मैदान पर बारिश देखने को मिली जिसने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. लेकिन क्या मैच में भी बारिश होने की आशंका है? दरअसल, बुधवार को दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली थी जिसके बाद पिच को ढक दिया गया था.

हालांकि मौसम विभाग की अपडेट पर नजर डालें तो फैंस काफी खुश नजर आयेंगे. मौसम विभाग की मानें तो मैच के दिन बादल बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. खेल में बारिश के खलल की कोई संभावना नहीं है, जोकि फैंस के लिए काफी खुशी की बात है. तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी लेवल लगभग 41% रहने की उम्मीद है.

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड 

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहंदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर.

ALSO READ: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने फिर उगला भारत के लिए जहर, कहा अगर बांग्लादेश ने भारत को हराया तो मै….