Placeholder canvas

IND vs AUS: कुलदीप यादव को क्यों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए नहीं चुना गया, रोहित शर्मा ने बताया 2 वजह

by Nihal Mishra
ROHIT SHARMA ICC WORLD CUP 2023

विश्व कप से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. रोहित से जब कुलदीप यादव के रेस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक दिलचस्प जवाब दिया जिसे सबको पढ़ना चाहिए.

रोहित शर्मा ने बताया क्यों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव को किया गया बाहर

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘कुलदीप एक रिदम वाले गेंदबाज हैं, यह हम सभी जानते हैं, लेकिन हमने कई चीजों के बारे में सोचा और यह फैसला लिया. उनकी गेंदबाजी अच्छी चल रही है, जैसा कि अजीत ने कहा कि हमें खिलाड़ियों को मौका देना होगा, खासकर उन लोगों को जो एशिया कप में महज 1 मैच खेले और विश्व कप की टीम में भी शामिल हैं.’

हम कुलदीप को एक्सपोज नही करना चाहते~रोहित शर्मा

उन्होंने आगे कहा कि,

‘हम पिछले डेढ़ साल से कुलदीप पर नजर रख रहे हैं. इसलिए हम उन्हें ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं. वह आखिरी मैच के लिए वापस आ रहा हैं. इसके कई कारण हैं. ये हमारे लिए अच्छा फैसला है. उन्हें दो मैचों के लिए बाहर बैठना और तीसरा खेलना है. हमारे पास विश्व कप के शुरू होने से पहले दो प्रैक्टिस मैच भी हैं, इसलिए वो आसानी से फिर लय हासिल कर लेंगे.’

पहले दो वनडे के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा.

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज.

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लॉन्च, रोहित-विराट का दिख रहा अलग अंदाज, देखें क्या है इस जर्सी में खास!

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00