Placeholder canvas

IND vs AUS, WC 23, TOSS REPORT: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल, इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. भारतीय टीम चौथी बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम हर हाल में विश्व कप जीतकर एक और विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 6वीं बार विश्व विजेता बनना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने अपना अंतिम ट्रॉफी विश्व कप 2015 में जीता था, जबकि भारत ने 2011 में विश्व कप अपने नाम किया था.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉस के लिए मौजूद हुए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये फैसला ओंस को देखकर लिया है. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मै पहले बल्लेबाजी ही करना चाहता था, क्योंकि पिच काफी बेहतर है और शुरुआत में रन बन सकते हैं.

पिच कैसी है और किसकी होगी मददगार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा. ये वही पिच है जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए लीग मुकाबले में इस्तेमाल की गई थी. मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट और करीब 20 (19.3) ओवर रहते हुए शिकस्त दी थी. इस मैदान पर बाद मे बैटिंग करने वाली टीम के पास कुछ फायदा है, क्योंकि पिछले 10 मैचो में रन चेज करने वाली टीमों ने 6 में जीत अपने नाम की है.

वहीं मैदान गेंदबाज़ों के लिए भी मददगार साबित होती है. इस मैदान पर विश्व कप के लीग स्टेज में कुल 4 मैच खेले गए, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ों ने 35 जबकि स्पिनर्स ने 22 विकेट चटकाए हैं.

भले ही स्पिनर्स विकेट लेने में पीछे रहे हैं, लेकिन स्पिनर्स के लिए यहां मदद देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट झटके थे.

इस पिच की बात करें तो ये पिच स्पिनरों की मददगार होगी. यहां जो भी टीम 280 से 300 रनों का आंकड़ा पार करती है, वो टीम इस विश्व कप की विजेता बन सकती है.

भारतीय टीम के शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप 2023 का ख़िताब अपने नाम कर सकती है. हालांकि कौन सी टीम विजेता बनती है ये तो समय ही बतायेगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की  प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

ALSO READ: विश्व कप 2023 में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा, गोल्डन बैट और बॉल की रेस में सबसे आगे हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी