Placeholder canvas

“मुझे खुशी है कि….” टॉस हारते ही पैट कमिंस के साथ खेल गये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टॉस के दौरान कही ये बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ ही आज का फाइनल मैच खेलेंगे.

टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने कही ये बात

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि पिच काफी ड्राई लग रही है. ओस भी एक कारक है. ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी, लेकिन अब हम उससे काफी आगे निकल चुके हैं. हम अपनी इस टीम के साथ काफी मैच खेल चुके हैं. आज हम सेमीफाइनल की टीम के साथ ही खेलना चाहते हैं.”

वहीं टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें टॉस हारने का कोई दुःख नहीं है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

“मैं पहले बल्लेबाजी करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा खेल, बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना हमारा लक्ष्य होगा, यह आश्चर्यजनक होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं. क्रिकेट के आयोजन का सबसे बड़ा मौका. हमें अच्छा और शांत रहना है. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.”

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की  प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

ALSO READ: IND vs AUS, WC 23, TOSS REPORT: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल, इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका