Placeholder canvas

“उसकी वजह से हमे शर्मिंदा होना पड़ा” 0-2 से शर्मनाक हार के बाद फूटा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का गुस्सा, सीधे तौर पर माना हार का जिम्मेदार

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए. इसके बाद बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य दिया गया. भारतीय टीम ने इस मैच को अपने आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से 99 रनों से जीत कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया.

भारतीय बल्लेबाजों के सामने नतमस्तक हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में जल्दी ही गिर गया, लेकिन उसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 200 रनों की साझेदारी हुई और भारत के इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया. शुभमन गिल ने जहां 104 रनों की पारी खेली वहीं श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली.

इन दोनों बल्लेबाजों के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा ईशान किशन ने भी तेज तर्रार पारी खेल भारत को 399 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारतीय टीम से लगातार 2 मैचों में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ का गुस्सा अपने टीम पर ही फूट पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हार के बाद कहा कि

 ‘जब हम इंदौर आए तो ये एक अच्छा विकेट लग रहा था. उन्हें (टीम इंडिया) श्रेय जाता है, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच हमसे छीन लिया. फिर केएल राहुल और सूर्यकुमार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी.’

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि

 ‘बारिश के बाद विकेट चिपचिपा सा हो गया और गेंद घूमने लगी. हम दक्षिण अफ्रीका और यहां लगातार कई (मैच) हारे हैं. हमें कुछ चीजों को सुलझाने की जरूरत है, उम्मीद है कि हम अगले मैच में इसे बदल देंगे. अभी हमारे पास कुछ दिन हैं, हम विश्व कप की दिशा में काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम सीरीज के आखिरी मैच में इस परिणाम को पलट देंगे.’

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया का सबसे घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल