Placeholder canvas

IND vs AUS, STATS: भारत के 66 रनों से शर्मनाक हार के साथ ही मैच में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

आज भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला राजकोट में खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ उतरे. ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाया और भारत के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम को करना पड़ा अंतिम मैच में शर्मनाक हार का सामना

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत तो बेहद ही शानदार अंदाज में की, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और अंत में भारतीय टीम 49.4 ओवर में सिर्फ 286 रन ही बना सकी और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 66  रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 81 तो विराट कोहली ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उसके बाद सिर्फ श्रेयस अय्यर ही 48 रनों की पारी खेल सके और भारतीय टीम को इस सीरीज के अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने ये सीरीज पहले 2 मैचों में मिली जीत के बाद 2-1 से अपने नाम किया.

इस मैच में भारतीय टीम के शर्मनाक हार के बाद भी कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. बतौर स्पिनर भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिनर

4/33 – टॉम होगन, तिरुवनंतपुरम, 1984

4/40 – ग्लेन मैक्सवेल, राजकोट, 2023

4/42 – मिचेल क्लार्क, मुंबई WS, 2003

4/45 – एडम जाम्पा, चेन्नई, 2023

4/49 – ब्रैड हॉग, नागपुर, 2007

2.भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे अधिक 4 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

13 – शेन वार्न

9 – एडम जाम्पा

5 – ब्रैड हॉग

4 – ग्लेन मैक्सवेल

3 – जेवियर डोहरटी

3. बिना किसी बल्लेबाज के शतक लगाए किसी एक मैच में सबसे अधिक रन

651 – IND vs ENG, Pune, 2021
644 – IND vs AUS, Rajkot, 2020
643 – Asia XI vs Africa XI, Chennai, 2007
641 – IND vs ENG, Rajkot, 2013
638 – IND vs AUS, Rajkot, 2023

4. अब तक भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत

3-2 – Home, 1986 (6)
1-0 – Home, 2010 (3)
3-2 – Home, 2013 (7)
4-1 – Home, 2017 (5)
2-1 – Away, 2019 (3)
2-1 – Home, 2020 (3)
2-1 – Home, 2023

5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 से अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

553 – क्रिस गेल

551 – रोहित शर्मा

6.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

3077 – सचिन तेंदुलकर

2332 – रोहित शर्मा

2262 – डेसमोंड हायनेस

2228 – विराट कोहली

2187 – सर विविएन रिचर्डस

7. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

145 – सचिन तेंदुलकर

118 – कुमार संगकारा

113 – विराट कोहली

112 – रिकी पोंटिंग

103 – जैक कालिस

8. वापसी के समय इन टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए हैं जसप्रीत बुमराह

2/81 vs ENG, Cuttack, 2017 (9 overs)

3/81 vs AUS, Rajkot, 2023

2/79 vs ENG, Pune, 2017

1/79 vs AUS, Sydney, 2020

9. रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 42 मैच खेले हैं जिसमे उन्हें 34 विकेट हासिल हुए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.33 की रही है.

10. भारत के खिलाफ पिछले 6 मैचों में मिचेल मार्श का प्रदर्शन

102*(84), सिडनी, 2016

81(65), मुंबई WS, 2023

66*(36), विशाखापत्तनम, 2023

47(47), चेन्नई, 2023

4(4), मोहाली, 2023

96(84), राजकोट, 2023

11. मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ अब तक कुल 9 पारियों में 76.33 की औसत से 458 रन बनाया है. इस दौरान उनके नाम 3 शतक और 1 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

12. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच और डेविड वार्नर ही 2 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 3 मैचों की सीरीज के हर मैच में अर्द्धशतक जड़ा है. आरोन फिंच ने ये कारनामा 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गये सीरीज के दौरान किया था, जबकि डेविड वार्नर ने ये कारनामा इसी सीरीज में भारत में 2023 में किया है.

ALSO READ: क्रिकेटर के साथ दबंग पुलिस ऑफिसर भी हैं भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी, नंबर 2 तो है बड़ा गुस्सैल