KL RAHUL TEAM INDIA CAPTAIN

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया आज अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ के साथ मैदान पर उतरी है. भारतीय टीम ने आज सिर्फ 1 बदलाव हुआ है. टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है.

कप्तान केएल राहुल और स्टीव स्मिथ ने टॉस के वक्त कही ये बात

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि

“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट काफी अच्छा दिख रहा है. अगर ओस आती है, तो लक्ष्य का पीछा करना और आसान हो जाएगा. हम जीतना चाहता हैं, लेकिन विश्व कप के पहले एक अलग बदलाव के साथ उतरना चाहते हैं. हमारी टीम में आज कुछ बदलाव हुए हैं.”

वहीं भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी टॉस के बाद अपनी टीम को लेकर बात की. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बताया कि वो भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. कप्तान केएल राहुल ने टॉस के वक्त कहा कि

“हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि ग्राउंड बहुत छोटा है. विकेट काफी अच्छा है, ऐसे में हम एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. हमारी टीम में सिर्फ 1 बदलाव हुआ है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. पहले मैच में मिडिल ऑर्डर ने काफी अच्छा खेल दिखाया.”

IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, स्पेंसर जॉनसन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जोस हेजलवुड, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा.

ALSO READ: IND vs AUS: विश्वकप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, दूसरे वनडे से बुमराह अचानक छोड़ा टीम का साथ, बिहार के लाल की चमकी किस्मत मिला मौका