Placeholder canvas

इंजमाम उल हक ने बताया कैसे पाकिस्तान टीम में दोबारा वापसी कर सकते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान ने विश्व क्रिकेट को कई शानदार गेंदबाज दिए हैं. इस लिस्ट में मोहम्मद आमिर का नाम सबसे पहले आता है. हालांकि मोहम्मद आमिर इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर ब्रिटेन में रह रहे हैं. बताया जाता है कि टीम मैनेजमेंट के साथ तकरार के वजह से मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम उल हक ने बताया है कि मोहम्मद आमिर कैसे पाकिस्तान की टीम में वापसी कर सकते हैं.

मोहम्मद आमिर पर क्या बोले इंजमाम उल हक

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने मोहम्मद आमिर को लेकर कहा,

‘सभी जानते हैं कि आमिर बहुत अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने संन्यास ले लिया है. अगर वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो पीसीबी के दरवाजे सभी खिलाड़ियों के लिए खुले हैं. आप प्रथम श्रेणी खेलते हैं और प्रदर्शन करते हैं, तो आपके बारे में सोचा जाएगा.’

पीसीबी किसी के लिए दरवाजे बंद नही करती

इंजमाम-उल-हक ने आगे बोलते हुए कहा कि,

‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयन समिति कभी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं करती. यह हर खिलाड़ी का अपना फैसला है कि वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता है या नहीं.’

मोहम्मद आमिर को भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानते हैं. मोहम्मद आमिर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 61 वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके नाम 81 विकेट दर्ज हैं. वही टेस्ट फाॅर्मेट में मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट में 119 विकेट हासिल किए हैं.

ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर

ALSO READ: IND vs AUS: दूसरे वनडे से पहले दुखी हुए कप्तान केएल राहुल, बताया क्यों जसप्रीत बुमराह ने किया खेलने से इनकार