Placeholder canvas

IND vs AUS: 100वें टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं चेतेश्वर पुजारा? कोच राहुल द्रविड़ के इस बयान से मची खलबली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है. यह टेस्ट सीरीज चार मैचों की होने वाली है जिसके पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रन से हरा दिया था. सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. यह टेस्ट भारत के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का यह 100 वां टेस्ट मैच होने वाला है. पुजारा के इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है.

राहुल द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा पर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को चेतेश्वर पुजारा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘यह एक क्रिकेटर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि जब आप इस तरह के मुकाम तक पहुंचते हैं, तो आपको इस स्तर तक पहुंचने और इतना अधिक क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिभा की आवश्यकता होती है, लेकिन इसके अलावा भी कई चीजें होती हैं. 100 टेस्ट मैच खेलना आपकी लंबी उम्र का प्रतिबिंब है.’

100 टेस्ट मैच खेलने में लगते हैं 10 साल

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘हर खिलाड़ी को उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है और उससे निपटना होता है. किसी को भी तरह-तरह के गेंदबाजी आक्रमणों को खेलना होता है और मैदान के अंदर और बाहर आपसे तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. सौ टेस्ट मैच खेलने में कम से कम दस साल लगते हैं. पिछले 13-14 वर्षों में पुजारा ने जो किया है, यह बहुत बड़ी बात है. यह बिना किसी संदेह के उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.’

ALSO READ:IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से इस भारतीय खिलाड़ी का बाहर होना तय, कप्तान रोहित शर्मा के विश्वास को किया चकनाचूर, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका!

ऐसा है चेतेश्वर पुजारा का करियर

चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 44 की औसत से 7021 रन बनाया है. वहीं वनडे क्रिकेट में पुजारा ने सिर्फ 5 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 51 रन ही बनाया है.

ALSO READ: चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए कौन करेगा भारतीय टीम का चयन? BCCI लेने जा रही ये फैसला