Placeholder canvas

IND vs SA: “केशव महाराज बने विभीषण” जीत के बाद शिखर धवन ने कहा KESHAV ने की भारत की जीतने में मदद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज (IND vs SA) का दूसरा मैच रांची में खेला गया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत की जीत में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हीरो रहे। 

दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 161 रनों की साझेदारी हुई। ईशान किशन इस मैच में अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 84 गेंद में 93 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 111 गेंदों पर 113 रन बनाए। भारत ने इस सीरीज में अब 1-1 की बराबरी कर ली है। 

अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं शिखर धवन

एक बार फिर शिखर धवन, जिन्हे वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है, उनका बल्ला नही चला और वे छोटे स्कोर पर आउट हो हुए। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शिखर धवन ने अपने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

“हमारे लिए पूरी तरह से अच्छा काम किया, केशव को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए चुना (मुस्कुराते हुए)। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, वह साझेदारी देखने में बहुत अच्छी थी। यह अच्छी तरह से आ रहा था, लेकिन यह कम रहा। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से भिड़ने की योजना थी, क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है।”

ALSO READ: IND vs SA, STATS: दूसरे वनडे में भारत की जीत में हुई रिकॉर्ड की बारिश, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास

ओस से बल्लेबाजी हो गई आसान

शिखर धवन ने आगे बताया कि मैच में बल्लेबाजी ओस की वजह से आसान हो गई थी। उन्होंने बात करते हुए कहा,

“जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि यह आसान हो गया था। गेंदबाजी इकाई से बहुत संतुष्ट हैं, वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है। खासकर शाहबाज। सभी युवा लड़कों, मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतनी परिपक्वता दिखाई।”

ALSO READ: IND vs SA: “किस कोटे से टीम में खेलता है ये, अब और नहीं झेल सकते इसे टीम से बाहर फेंको” भारत की जीत के बाद भी इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस, श्रेयस अय्यर की हुई तारीफ