Placeholder canvas

IND vs SL: हार्दिक पंड्या ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी भारतीय टीम को खलेगी सबसे ज्यादा कमी

भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 3 जनवरी को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में बीसीसीआई ने सख्त फैसला लेते हुए सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है. ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा क्या मिस करना वाले हैं.

हार्दिक पंड्या ने कही ये बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि ऋषभ पंत का हमारे टीम में बहुत अधिक महत्व है. उन्होंने कहा कि,

‘जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है. अगर टीम में ऋषभ पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है. उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसा है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं.’

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,

‘जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है. हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.’

ऋषभ पंत का हुआ था एक्सीडेंट

ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया, रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के समीप मोड पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हो गया, ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल से दिल्ली एम्स लाया जा रहा था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनका इलाज देहरादून में ही होगा और अब वह खतरे से बाहर हैं.

ALSO READ: IND vs SL: हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले किया खुलासा, हर मैच में मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका

ऐसी है भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

ALSO READ: 32 साल के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कहर, 3 मैचों में चटका डाले 26 विकेट, लंबे-लंबे छक्के भी मारने में है माहिर