Placeholder canvas

ICC World Cup 2023: भारत में खेला जाएगा 2023 का ODI वर्ल्ड कप, देखें वेन्यू और शेड्यूल

by Nihal Mishra
ICC World Cup 2023:

क्रिकेट के खेल में अगर पूछा जाए कि सबसे बड़ा टाइटल क्या होता है तो हर किसी के जबान पर आएगा, एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023). साल 2023 के अक्तूबर माह में 50 ओवर का क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इससे करीब 13 साल पहले साल 2011 में चैंपियन बनी थी. इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत एक बार फिर से इतिहास को दोहराना चाहेगी.

कोविड-19 से बदला गया शेड्यूल

कोविड-19 से पहले विश्व कप साल 2023 (World Cup 2023) के फरवरी-मार्च के बीच खेला जाना था, लेकिन महामारी के बाद जैसे सभी चीजें आगे सरका दी गई हैं, वैसे ही विश्व कप भी आगे पोस्टपोन कर दिया गया. अब विश्व कप साल 2023 (World Cup 2023) के अक्टूबर-नवम्बर के महीने में खेला जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि विश्व कप (World Cup 2023) का पहला मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी कुल 10 टीमें विश्व कप में हिस्सा लेंगी जो आपस में 48 मैच खेलेंगी. जहां पहली 8 टीमें आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से क्वालीफाई करेंगी तो दो टीमें क्वालीफायर खेल के आयेंगी.

इस बार विश्व कप के सारे मैच भारत में होगे. वही क्वालीफायर के मैच नामीबिया में होने हैं, जो कि 26 मार्च यानी आज से शुरू हो रहा है.

कहाँ-कहाँ हो सकते हैं ICC World Cup 2023 के मैच

1. वानखेड़े, मुंबई

2. ईडन गार्डन, कोलकाता

3. फ़िरोज़ शाह कोटला, दिल्ली

4. एम. चिन्नास्वामी, बैंगलोर

5. एमए चिदंबरम, चेन्नई

6सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद

7. पीसीए स्टेडियम, मोहाली

8. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

9. वीसीए स्टेडियम, नागपुर

10. एमसीए स्टेडियम, पुणे

11. ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर

12. एससीए स्टेडियम, राजकोट

13. गांधी स्टेडियम, गुवाहाटी असम

यें टीमें लेंगी World Cup 2023 में हिस्सा

अभी 8 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई: इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, भारत (मेजबान), और ऑस्ट्रेलिया) योग्य टीमें हैं. 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में 2 और टीमें क्वालिफाई होंगी और इसके बाद ग्रुप स्टेज के मैच होंगे.

ALSO READ: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी के साथ बढ़ी टेंशन, WTC फाइनल से बाहर हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00