KL RAHUL 100 VIRAT KOHLI ASIA CUP 2023 IND VS PAK

एशिया कप 2023 के बीच आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग (ICC ODI Ranking) जारी कर दी है। इसमें तीन भारतीय बल्लेबाजों को तगड़ा फायदा हुआ है। ये खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। बता दें कि आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 759 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 863 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।

इन भारतीय बल्लेबाजों को हुआ फायदा

इस लिस्ट में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम शामिल है। किंग कोहली 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसका फायदा अब उन्हें आईसीसी की वनडे रैंकिंग में मिला है। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी 9वें स्थान पर हैं। उन्होंने भी पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से लगातार अर्धशतकीय पारियां निकली हैं जिसका फायदा उन्हें अब हुआ है।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में केएल राहुल को भी फायदा हुआ है। उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में लगभग 6 महीने बाद मैदान पर वापसी की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए विस्फोटक शतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए। इसी के साथ वह इस लिस्ट में 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

चौथे नंबर पर पहुंचे डेविड वॉर्नर

मालूम हो कि भारतीय बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं। वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह विराट कोहली (8वें स्थान) से पहले 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 2 सितंबर को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में वह विरोधियों के लिए दीवार साबित हुए थे।

कुलदीप यादव ने चटकाए 9 विकेट

आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में गेंदबाजों की यदि बात की जाए तो कुलदीप यादव सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों के खिलाफ अपना जोहर दिखाया है। स्टार गेंदबाज ने इन दोनों मुकाबलों में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेडलवुड वनडे के नंबर 1 गेंदबाज की पोजीशन पर अभी भी बने हुए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो पायदान का फायदा मिला है।

ALSO READ:IND vs SL: रुक गयी थी करोड़ो फैंस की साँसे, हार रही थी टीम इंडिया, कुलदीप ने पलटा मैच, एशिया कप फाइनल में पहुंची भारत