Placeholder canvas

‘मैं अपने हिसाब से ही कप्तानी करता हूं..’, लगातार 2 जीत के बाद बोले हार्दिक पंड्या, कहा- ‘कल भी हमारी जीत पक्की है’

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया. भारतीय टीम ने आज सीरीज की सबसे बेहतरीन परफार्मेंस दिया. वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 179 रनों के बड़े लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 83 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोला हार्दिक पंड्या ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि, ‘यहां अधिक भारतीय हैं. जिस तरह से वे समर्थन कर रहे हैं, वे सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें कुछ मनोरंजन दें. उनके कौशल सेट में कोई संदेह नहीं है. आगे बढ़ते हुए, हमें बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने गेंदबाजों की मदद करनी होगी. शुभमन और यशस्वी शानदार थे. जिस तरह वे गर्मी में भागे और उन्होंने काम पूरा किया.’

अपनी कप्तानी पर क्या बोले हार्दिक पंड्या

आगे बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने, ‘मैं जिस तरह से खेल को देखता हूं उसी तरह से कप्तानी करना पसंद करता हूं. मुझे अपनी प्रवृत्ति के साथ चलना पसंद है. पहले गेम में यह हमारी अपनी गलती थी. अगले दो मैचों में हमने कुछ खास नहीं किया. ये सभी खेल हमें बहुत आत्मविश्वास देते हैं. हमें कड़ी मेहनत करनी थी और अच्छी क्रिकेट खेलनी थी, लड़कों ने बिल्कुल वैसा ही किया. टी20 क्रिकेट में कोई किसी का पसंदीदा नहीं. आपको विपक्ष का सम्मान करना होगा. कल हम आएंगे और वही करेंगे जो हमने आज किया था.’

कल होगा अंतिम मैच

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा. सीरीज 2-2 से बराबर है और अंतिम मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है.

ALSO READ:हार्दिक पंड्या ने तो हरा ही दिया था, कुलदीप यादव के बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की मदद से 9 विकेट से जीता भारत