Placeholder canvas

IND vs SL: ‘उसने पहले भी ऐसा किया है, ये अपराध..’ अर्शदीप सिंह पर जमकर भड़के कप्तान Hardik Pandya, तीसरे मैच से पहले कह दी ये बात

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में  भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. कल खेले गए मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया. टाॅस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 206 रन लगा दिया.

भारतीय टीम इस लक्ष्य का पिछा नही कर सकी और मैच 16 रन से हार गई. इस मैच में भारत के तरफ से 7 नो बाॅल फेंकी गई थी. जिसमे अकेले अर्शदीप सिंह ने 5 नो बाॅल फेंका था. इस पर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बहुत भड़के हुए हैं.

अर्शदीप पर भड़के Hardik Pandya

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन मे बोलते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

‘गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों- पावरप्ले ने हम पीछे रह गए. हमने बुनियादी गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए. सीखना मूल बातें होनी चाहिए जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं. आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए. इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है. अतीत में भी उन्होंने नो-बॉल फेंकी थी. यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल अपराध है. सूर्य ने चार नम्बर पर शानदार रन बनाए. कोई भी जो टीम में आता है – आप उन्हें एक ऐसी भूमिका देना चाहते हैं, जिसमें वे सहज हों (तीन पर राहुल के बारे में बात कर रहे हैं).’

ALSO READ:कौन है जितेश शर्मा जिसे बीच सीरीज BCCI ने Sanju Samson की जगह दिया है TEAM INDIA में मौका

भारत की ख़राब गेंदबाजी

जहाँ पहले टी-20 मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी की थी, वहीं दूसरे मुक़ाबले में भारतीय गेंदबाज अपना लय खो बैठे. लंबे समय बाद टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह वापसी कर रहे थे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार तीन नो बाॅल फेंकी जो अब एक रिकॉर्ड बन गया है.

इसके बाद अर्शदीप को 19वां ओवर दिया गया जिसमें अर्शदीप ने 2 नो बाॅल फेंकी. अगर अर्शदीप सिंह इतने नो बाॅल न किए होते तो शायद भारत दूसरा टी-20 भी जीत गई होती. अगर भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी-20 जीतना है तो हर हाल में उसे अपनी गेंदबाजी सुधारनी होगी.

ALSO READ: Team India के लिए इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे तेज गेंद, टॉप पर 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला ये गेंदबाज