Placeholder canvas

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की लगातार हार के लिए भारत है जिम्मेदार: पाकिस्तानी कोच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से लगभग बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के फैंस और पाकिस्तान टीम के कोच भारत को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से परेशान टीम के हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने सोमवार को इसके लिए ‘अनजान’ भारतीय परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया है.

पाकिस्तान को अगर आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे अपने अपने बाकी तीनों मैचों को मैच बड़े अंतर से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को अपने 2 मैचों में हार का सामना करना पड़े.

‘पाकिस्तान की हार के लिए भारत जिम्मेदार’

बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के मुख्य को ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा,

‘हम ऐसी स्थिति में है जहां हम नहीं रहना चाहते थे. टूर्नामेंट के इस दौर में हम अपनी किस्मत को कंट्रोल करने के लिए सक्षम हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इससे टीम को निराशा हुई है.’

ग्रांट ब्रैडबर्न ने आगे कहा,

‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट विदेशी परिस्थितियों में है. हमारा कोई भी खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है. हमारे लिए प्रत्येक स्थल नया है, इसमें यह (कोलकाता) भी शामिल है.’

पाकिस्तानियों ने हर खराब प्रदर्शन पर भारत को बताया जिम्मेदार

पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपने टीम की तैयारियों को लेकर कहा कि

‘हमने प्रतिद्वंद्वी टीमों और मैच स्थल को लेकर सावधानीपूर्वक अपनी तैयारी की है. हम प्रत्येक मुकाबले के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं. हमारे लिए यहां वास्तविकता यह है कि प्रत्येक स्थान हमारे लिए नया है और हम खिलाड़ियों की समझ, गुणवत्ता, कौशल और समर्थन के मामले में बिल्कुल भी वंचित महसूस नहीं करते हैं.’

स्कॉटलैंड के पूर्व कोच ग्रांट ब्रैडबर्न इससे पहले पाकिस्तान के फील्डिंग कोच थे. उन्होंने इस साल मई में पीसीबी ने मुख्य कोच के तौर पर दो साल का करार दिया था. पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा,

‘इस तरह की प्रतियोगिता की आदर्श तैयारी चार साल पहले शुरू हो जाती है. हमने यह तैयारी छह महीने पहले शुरू की और खासकर वनडे में अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया. पिछले छह महीने में हमें इसके सकारात्मक परिणाम मिले.’

ALSO READ: रणजी खेलने लायक भी नहीं थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा का नजदीकी होने की वजह से मिला मौका