gautam gambhir on virat

आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है. आज क्वालीफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिडंत होने वाली है. इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों के कप्तानों का आंकलन किया है. इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनानी वाली चारों टीमों में से गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को सबसे बेहतरीन कप्तान बताया है.

ओएन मॉर्गन को गंभीर ने बताया नकलची कप्तान

16338551986162a6dee2e2f

इस दिग्गज खिलाड़ी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक शो ‘रनऑर्डर’ के दौरान केकेआर के मौजूदा कप्तान ओएन मॉर्गन के बारे में कहा कि,

“मोर्गन फील्ड पर कप्तानी नहीं करते हैं, बल्कि एक वीडियो अनिलिस्ट सारी चीजें देखता है और उन्हें डगआउट से बताता है.”

आगे गंभीर ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को एक शानदार कप्तान बताया. उन्होंने कहा कि,

“ये कोहली का बतौर कप्तान आखिरी आईपीएल है इसलिए वो और भी ज्यादा शानदार तरीके से कप्तानी कर रहे हैं. वो ज्यादा रिलेक्स दिख रहे हैं.”

ALSO READ: टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की खैर नहीं! गजब के फॉर्म में हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी

धोनी को नंबर 1 कप्तान मानते हैं गौतम गंभीर

BeFunky collage 3

गौतम गंभीर ने कहा कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को बेस्ट कप्तान मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऋषभ पंत के पास एडवाटेंज है. इस बारे में उन्होंने आगे कहा कि,

“कप्तानी के नजरिए से देखें तो जो सबसे ज्यादा दबाव झेल सकता है वो धोनी हैं. ऋषभ को इस बात का फायदा है कि उनके प्लेइंग इलेवन में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके पास स्टीव स्मिथ हैं, आर अश्विन भी हैं जिन्होंने पहले कप्तानी की है. इसलिए मेरे लिए धोनी अभी नंबर वन हैं.”

ALSO READ: T20 World Cup में विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात, उपविजेता टीम भी होगी मालामाल, जानिए किसे मिलेगा कितना रुपया

Published on October 10, 2021 10:33 pm