Placeholder canvas

विश्व कप के लिए पूर्व भारतीय कोच ने चुनी भारतीय XI, चौंकाते हुए 2 बड़े दिग्गज को किया बाहर, फैन्स के बीच मची हलचल

वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार प्लेइंग इलेवन पर माथापच्ची कर रही है. कुछ मुख्य सवालों में सबसे मुख्य सवाल यह है कि, केएल राहुल और ईशान किशन में कौन विकेटकीपर बल्लेबाज होगा. वहीं एक सवाल यह भी है कि शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शामी में से किसको मौका दिया जाए. इन सवालों पर भारत के पूर्व कोच संजय बांगर ने बात की है.

विकेट काफी मायने रखेगा~ संजय बांगर

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अपनी बात रखते हुए सीधे तौर पर कहा कि,

‘विकेट काफी मायने रखेगा. हम सभी जानते हैं कि चेन्नई का विकेट थोड़ा टर्न लेता है और गेंद पिच पर फंस जाती है, इसलिए आपको वहां चार तेज गेंदबाजी विकल्पों की आवश्यकता नहीं होगी.’

आप से बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 अक्टूबर को विश्व कप का मैच खेला जाएगा.

शार्दुल ठाकुर के जगह अक्षर पटेल होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

संजय बांगर ने भारत के पहले विश्व कप मैच के प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए कहा कि,

‘मैं उल्टे क्रम में जाऊंगा. नंबर 7 पर जड़ेजा, नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या, नंबर 5 पर ईशान किशन, नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर, नंबर 3 पर विराट कोहली, नंबर 1 और नंबर 2 पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा.. नंबर 8 पर शार्दुल या अक्षर पटेल में से कोई एक..टीम का संयोजन इस प्रकार होना चाहिए मुझे लगता है.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए संजय बांगर की भारतीय XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

विश्व कप के लिए ऐसी है भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

ALSO READ: ‘भारत नहीं इन दो टीमों के बीच होगा वनडे विश्व कप का फाइनल…’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी