Placeholder canvas

“मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा है, लेकिन फैंस के लिए एक और सीजन खेलूंगा” आईपीएल जीतने के बाद भावुक हुए महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांच बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फैंस के लिये खुश होने के दो कारण है पहला तो जीत और दूसरा कि धोनी ने संन्यास का ऐलान नही किया है यानी वह फिर से खेलते दिखेंगे. आइए उनके महत्वपूर्ण बयान को पढ़ते हैं.

संन्यास की बात करते हुए भावुक हुए धोनी

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जब हर्षा भोगले ने कहा कि क्या माही अगले साल भी खेलते दिखेंगे तब माही ने कहा कि,

‘आप जवाब खोज रहे हैं? परिस्थितिवश अगर आप देखें तो यह मेरे संन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है. लेकिन इस साल मैं जहां भी रहा हूं, जितना प्यार और स्नेह दिखाया है, मेरे लिए “बहुत-बहुत धन्यवाद” कहना आसान होगा, लेकिन मेरे लिए सबसे कठिन बात यह है कि अगले 9 महीनों तक कड़ी मेहनत करें और फिर आएं. वापस जाएं और आईपीएल का कम से कम एक और सीजन खेलें. काफी कुछ शरीर पर निर्भर करता है, मेरे पास फैसला करने के लिए 6-7 महीने हैं. यह मेरी तरफ से तोहफे की तरह होगा, यह मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन यह तोहफा है. जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और स्नेह दिखाया है, मुझे लगता है कि मुझे उनके लिए कुछ करना चाहिए.’

अपनी भावुकता पर क्या बोले धोनी

धोनी ने अपने भावुकता पर बोलते हुए कहा कि,

‘आप केवल इसलिए भावुक हो जाते हैं क्योंकि यह मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है, यह यहां से शुरू हुआ और पहला गेम जब मैं नीचे गया तो हर कोई मेरा नाम जप रहा था.मेरी आँखों में पानी भर आया और मैं कुछ देर डगआउट में वहीं खड़ा रहा. मुझे एहसास हुआ कि मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं. चेन्नई में भी ऐसा ही था, वहां पर यह मेरा आखिरी मैच था लेकिन वापसी करना और मैं जो भी कर सकता हूं खेलना अच्छा होगा. मैं जो हूं उसके लिए वे मुझे प्यार करते हैं. मैं जिस तरह का क्रिकेट खेलता हूं, मुझे लगता है कि स्टेडियम में हर कोई सोचता है कि वे उस तरह से खेल सकते हैं क्योंकि इसमें कुछ भी रूढ़िवादी नहीं है.

अंबाती रायडू के बारे में बोले धोनी

बाकि खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए धोनी ने कहा,

‘अजिंक्य और कुछ अन्य अनुभवी हैं, इसलिए आप उनके बारे में ज्यादा चिंता न करें. अगर कोई भ्रमित है, तो हमेशा पूछ सकता है. रायडू की खास बात यह है कि जब वह मैदान पर होते हैं तो हमेशा अपना 100% देते हैं .लेकिन टीम में उनके होने से मैं फेयरप्ले अवार्ड कभी नहीं जीत पाऊंगा. वह हमेशा योगदान देना चाहता है और वह एक शानदार क्रिकेटर रहा है. मैं भारत ए के दौरे के बाद से लंबे समय से उनके साथ खेल रहा हूं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन और तेज गति दोनों को समान रूप से खेल सकते हैं. यह वास्तव में कुछ खास है.’

ALSO READ: IPL 2023: 5वीं बार चैम्पियन बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स को बीसीसीआई ने किया मालामाल, गुजरात, लखनऊ और मुंबई भी उड़ा ले गईं करोड़ो रूपये