Placeholder canvas

RCB हार के बाद दिनेश कार्तिक पर भड़के फाॅफ डु प्लेसिस, कहा- ‘उसने एक मैच में भी नही दिया साथ’, मैनेजमेंट पर भी निकाला गुस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023 ) के लीग मैच खत्म हो गए हैं. RCB अपना अंतिम मैच गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों हारकर प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इस सीजन में फाॅफ डु प्लेसिस (FAF DU PLESIS) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने पूरी कोशिश की और टूर्नामेंट में एक साझेदारी के रूप में सबसे अधिक रन बनाए. लेकिन मैक्सवेल को छोड़कर आरसीबी के बाकि बल्लेबाजों ने निराश किया. इस निराशा को ना चाहता हुए भी आज फाॅफ डु प्लेसिस ने बोल ही दिया.

डु प्लेसिस ने विराट और शुभमन की तारीफ

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए फाॅफ डु प्लेसिस ने कहा कि, ‘बहुत निराशजनक रहा. हमने आज रात वास्तव में एक मजबूत टीम खेली, शुभमन का एक अद्भुत शतक. दूसरी पारी में यह वास्तव में गीला था. पहली पारी में भी गेंद गीली थी, लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा ग्रिप नहीं थी और हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी. विराट ने हमें मौका देने के लिए एक अविश्वसनीय पारी खेली और सोचा कि यह एक अच्छा स्कोर है, लेकिन शुभमन ने खेल को हमसे दूर ले जाने के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला. बल्लेबाजी के नजरिए से, शीर्ष 4 ने वास्तव में अच्छा योगदान दिया. हमने पूरे सत्र में लगातार मध्य क्रम से कुछ रन गंवाए, खासकर पारी के अंत में और बीच के ओवरों में भी शायद उतने विकेट नहीं मिले जितने हम चाहते.’

फाॅफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक को लपेटा

आगे फॉफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली की तारीफ की तो दिनेश कार्तिक की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि, ‘विराट कोहली ने पूरे सत्र में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और एक साझेदारी के रूप में संभवत: एक भी ऐसा मैच नहीं था जहां हमारे पास सलामी जोड़ी के रूप में 40 से कम कुछ भी हो. हमें फिनिशिंग गेम में सुधार करने की जरूरत है, विशेषकर बैकएंड में. पिछले साल डीके के पास एक बैंगनी पैच था और बाएं, दाएं और केंद्र के खेल को खत्म कर रहा था, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं होना था. और यदि आप उन टीमों को देखते हैं जो सफल होती हैं तो उनके पास पांच पर छह शायद छह और सात पर कुछ अच्छे हिटर होते हैं.’

ALSO READ:“मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचाया तो सारा का हाथ तुम्हारे हाथ में दे देंगे” शुभमन गिल के शतकीय पारी के बाद सचिन और सारा को लेकर ट्वीट वायरल