Placeholder canvas

IPL 2023, CSK vs KKR: महेंद्र सिंह धोनी ने हार के बाद भी इन 2 खिलाड़ियो की जमकर की तारीफ, बताया किसकी गलती से हारी मुकाबला

by Nihal Mishra
महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि कल खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार को लेकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को नही ठहरा सकते दोषी~ महेंद्र सिंह धोनी

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि,

‘उन दिनों में से एक जब आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं और दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी जाती है, तो आपको पता चलता है कि यह 180 विकेट है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुझे नहीं लगता कि हम 180 के करीब पहुंच सकते थे. मुझे लगता है कि ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया. अगर आप पहली पारी की दूसरी पारी से तुलना करते हैं, तो पहली पारी में स्पिनरों के लिए काफी कुछ खरीदा गया था और वास्तव में हमें यही मिला.

(नुकसान के लिए किसी को दोष नहीं दे सकता) हां, जब भी ओस को लेकर कोई निश्चितता नहीं होती है तब फैसला (टॉस के समय) थोड़ा पेचीदा हो जाता है. और जैसा कि मैंने कहा, आप टॉस जीतते हैं और आप पहले गेंदबाजी करते हैं और आपको पता चलता है कि दूसरी पारी में कोई ओस नहीं है, उनके स्पिनरों के खिलाफ 150 रन का पीछा करना भी कठिन हो सकता था. इसलिए हम वास्तव में इस हार के लिए किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हालात का खेल पर बड़ा असर पड़ा.’

शिवम दूबे और दीपक चाहर पर क्या बोले महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि,

‘इस सीजन में शिवम दूबे को हमने बहुत कुछ बोला है, यह ड्रेसिंग रूम में रहना चाहिए कि हमने उनसे क्या बात की. उन्हें किन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है. उसने जिस तरह से किया है उससे बहुत खुश हूं और उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह गेम दर गेम जारी रखे और जो उसने किया है उससे संतुष्ट न हो. उसने हमारे लिए बीच के ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाने के लिए यह काम किया है. इसलिए मैं बस यही कामना करता हूं कि वह आगे भी ऐसा ही करता रहे.

(दीपक चाहर पर) वह ऐसा व्यक्ति है जो गेंद को स्विंग कराता है और खेल का एक उचित विचार रखता है, जहां क्षेत्ररक्षकों को रखना है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करता है. वह निश्चित रूप से एक संपत्ति है. कभी-कभी… मुझे लगता है कि अब वह काफी अनुभवी है और कई बार यह महसूस कर लेता है कि अगर गेंद स्विंग नहीं कर रही है तो कितनी लेंथ गेंदबाजी की जाए. क्योंकि ऐसे मैचों में जहां बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं होते, आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ता है.’

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00