Placeholder canvas

WPL 2023: फाइनल में अंतिम ओवर में हारने के बाद टूट गयी दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग, कहा- ‘उन दोनों ने हमसे मैच छीन लिया’

वूमेन आईपीएल के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेंन लैनिंग ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और वूमेन आईपीएल का पहली चैंपियन बन गई. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेन लैनिंग इस हार के बाद क्या बोली, आइए इस लेख में जानते हैं.

क्या कहा मेन लैनिंग ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान मेन लैनिंग ने कहा कि,

‘हम जीतना पसंद करते लेकिन पूरा श्रेय मुंबई इंडियंस को जाता है. वे इसके हकदार हैं लेकिन इसका पूरा श्रेय हमारे समूह के प्रयासों को जाता है. हमने वास्तव में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था, हम कुछ और रखना चाहते थे. हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की लेकिन इस प्रतियोगिता ने दिखाया कि आप अंत तक खेलते रह सकते हैं और फिर आपको पता नहीं चलेगा.

उन दोनों ने हमसे खेल छीन लिया

गेंदबाजों का बहुत अच्छा प्रयास रहा. हमने पहले 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया, शुरुआती विकेट हासिल किए लेकिन हरमनप्रीत और साइवर-ब्रंट ने खेल छीन लिया, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. मैंने स्पिन खेलने का लुत्फ उठाया है, डीसी के साथ अपने अनुभव का लुत्फ उठाया. इस फ्रैंचाइज़ी में जिम्मेदार सभी लोगों ने हमारा बहुत स्वागत किया. उनका हार्दिक आभार.’

नट साइवर-ब्रंट ने छीना मैच

132 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी दिल्ली कैपिटल्स के तरह साधारण रही. मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद हेले मैथ्यूज भी सिर्फ 13 रन बनाकर चलती बनी. लेकिन इसके बाद नट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बीच मैन विनिंग साझेदारी हुई. जहां एक तरफ हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदो में 5 चौको की मदद से 37 रनों की पारी खेली वही दूसरी तरफ नट साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली.

ALSO READ:शिखर धवन ने टीम इंडिया से अचानक बाहर किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही कर दिया गया वनडे से भी बाहर