shikhar dhawan team india drop

भारत (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. शिखर धवन हाल ही में होने वाले आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईपीएल (IPL 2023) ही वह अंतिम मौका है, जहां से शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

अपने वापसी और शुभमन गिल (Shubman Gill) पर बात करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं हैं, जो इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं. आइए इस लेख में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कही बातों को पढ़ते-समझते हैं.

शिखर धवन ने टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर तोड़ी चुप्पी

आजतक न्यूज चैनल पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन्टरव्यू देने आए. यहां शिखर धवन ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात की. शिखर ने कहा कि,

‘क्रिकेट में ये कोई नई बात नहीं है, या सिर्फ मेरे ही साथ ऐसा नहीं हुआ है. कई सारे और भी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ ऐसा हो चुका है. कई बार आप पूरे साल खेलते हैं और उसके बाद एक या दो महीने के लिए आपका फॉर्म खराब हो जाता है. यही चीज आपके पूरे साल के परफॉर्मेंस पर भारी पड़ जाती है. जब कोच, कप्तान और सेलेक्टर मिलकर कोई फैसला लेते हैं तो फिर उसके पीछे एक सोच होती है.’

राहुल द्रविड़ ने शिखर धवन से कह दी थी ये बात

इस साक्षात्कार में बोलते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर भी बात की. शिखर धवन ने कहा कि,

‘जब रोहित शर्मा कप्तान बने थे, तो राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया था. उन्होंने मुझसे अपने क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा. पिछला साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैं वनडे में लगातार रन बना रहा था, लेकिन शुभमन गिल दो फॉर्मेट में अच्छा कर रहे थे और जब मेरा फॉर्म खराब हुआ तो फिर उन्हें मौका मिल गया और वो टीम की उम्मीदों पर खरा भी उतरे. हम इस तरह की परिस्थितियों के आदी हो गए हैं.’

शुभमन गिल के प्रदर्शन के मुरीद हैं शिखर धवन

शुभमन गिल की तारीफ करते हुए शिखर धवन ने कहा,

‘मुझे लगता है कि शुभमन गिल पहले से ही दोनों प्रारूपों में टेस्ट और टी 20I खेल रहा था और वास्तव में अच्छा कर रहा था. अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं शुभमन को मौका देता.’

ALSO READ: ICC World Cup 2023: भारत में खेला जाएगा 2023 का ODI वर्ल्ड कप, देखें वेन्यू और शेड्यूल

Published on March 26, 2023 3:10 pm