Placeholder canvas

आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद दिग्गज ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान, 3 जनवरी को खेलेगा अपना अंतिम टेस्ट और वनडे मैच

3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cicket Ground) पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने सभी को चौंका दिया है. डेविड वार्नर ने इस मैच से पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू मैदान पर अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे.

डेविड वार्नर ने 2 बार बनाया है ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर विश्व क्रिकेट में काफी बड़ा नाम हैं. डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बार विश्व विजेता बनाया है. इसमें 2015 विश्व कप और विश्व कप 2023 शामिल है. डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर ओपनर 161 वनडे मैचों में 45.30 की ओसत और 97.26 के स्ट्राइक रेट से 6 हजार 932 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्द्धशतक अपने नाम किए हैं. बात करें डेविड वार्नर की सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ी पारी की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी 179 रनों की खेली है.

विश्व कप 2023 की जीत में भी डेविड वार्नर का काफी योगदान रहा है. डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस विश्व कप में 11 मैच खेले थे, जिस दौरान उन्होंने 11 मैचों में 48.63 की ओसत और 108 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से वर्ल्ड कप में 535 रन बनाए हैं.

विश्व कप 2023 में उनके बल्ले से 2 शतक और अर्द्धशतक भी निकले. बात करें विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की तो भारत के विराट कोहली टॉप पर थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर भी इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद थे.

वनडे और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भी टी20 खेलते रहेंगे डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ने वनडे और टेस्ट से भले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी भी वो टी20 खेलते रहेंगे. टी20 विश्व कप 2024 अभी कुछ महीने में ही होने वाली है. ऐसे में डेविड वार्नर इस साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 में विश्व विजेता बना सकते हैं.

आईपीएल में पिछले 2 सालों से डेविड वार्नर का बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन डेविड वार्नर को टी20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. ऐसे में डेविड वार्नर टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अहम अस्त्र साबित हो सकते हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने से नाराज हुए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने का किया फैसला