Placeholder canvas

CSK vs KKR: पहले मैच में ही उमेश यादव पर हुई चार खिताब की बरसात, जानिए कितनी मिली पुरस्कार के रूप में धनराशि

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के आगाज वाला मैच पिछले साल की दोनो फाइनलिस्ट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। जिसमें केकेआर ने श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) की कप्तानी में बड़ी आसानी से बाजी मार ली। इस मैच में केकेआर ने पहले टॉस जीता तो वहीं बाद में मैच जीतकर अपने नाम किया। लेकिन इस मैच को भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले में चार खिताब अपने नाम किए। ये चार खिताब अपने नाम किए उमेश यादव ( Umesh Yadav) ने….

मैन ऑफ द मैच ( MOM) अवार्ड अपने नाम किया

उमेश यादव ने केकेआर और सीएसके के बीच पहले लीग मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ महत्वपूर्ण दो विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 की औसत के साथ 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए है। जिसके बाद उन्हें आईपीएल के पहले मैच मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके लिए उन्हें 1 लाख का पुरस्कार दिया गया।

Cred Power Play Of The Match भी अपने नाम किया

मैन ऑफ द मैच, मैच के सबसे बड़े खिताब के साथ उन्होंने क्रेड पावर प्ले ऑफ द मैच ( Cred Power Play Of The Match) भी अपने नाम किया। ये खिताब उन्हे मैच के पहले शानदार स्लैप के लिए दिया गया। इसमें उन्हें एक लाख की धनराशि भी दी गई।

Upstox Most Valuable Asset of the Match Award भी अपने नाम किया

इसी के साथ साथ उमेश यादव ( Umesh Yadav ) ने अप स्टॉक मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच ( Upstox Most Valuable Asset of the Match Award) भी अपने नाम दर्ज किया। ये खिताब उन्हें चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ( Rituraj Gayakwad) को शून्य के निजी स्कोर पर और और ड्वेन कान्वे ( Devon Conway) को 3 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथ  रन आउट करवाया है। इसके लिए उन्हें 1 लाख का पुरस्कार दिया गया।

ALSO READ:Rohit Sharma, मयंक अग्रवाल के मोह में पड़कर बर्बाद कर रहे हैं इस भारतीय खिलाड़ी का करियर

Swiggy Insta Mart Fastest Delivary Of The Match अपने नाम किया

स्विगी इंस्टा मार्ट फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच ( Swiggy Insta Mart Fastest Delivary Of The Match) अपने नाम किया है। ये उन्हें मैच में 141 किलोमीटर के ऊपर की गेंद को फेकने के एवज में दिया गया है। इसके लिए भी उन्हें 1 लाख की इनामी राशि दी गई।

मैच के बाद कहा वापसी करके अच्छा लगा

umesh yadav

उमेश यादव ने इस मैच में जीत के बाद कहा कि दो साल के बाद वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने इस मौके के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और सभी स्टाफ को धन्यवाद किया है। साथ ही आगे निरंतरता बनाए रखने की बात कही है।

ALSO READ: IPL 2022 : महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीनिवासन नहीं बल्कि सबसे पहले इन्हें बताया था कप्तानी छोड़ने का फैसला, रविंद्र जडेजा से कही थी ये बात